Train Fare Hike: महंगा हुआ ट्रेन का सफर, जानिए कितना बढ़ा किराया और किन यात्रियों पर पड़ेगा असर!

जाने पहले से बुक कराए टिकट पर क्या होगा असर!

133

Train Fare Hike: महंगा हुआ ट्रेन का सफर, जानिए कितना बढ़ा किराया और किन यात्रियों पर पड़ेगा असर!

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने आज से यात्रियों के लिए संशोधित किराया व्यवस्था लागू कर दी है। 26 दिसंबर 2025 से प्रभावी इस बदलाव के बाद ट्रेन से यात्रा करना अब पहले की तुलना में थोड़ा महंगा हो गया है। हालांकि रेलवे ने यह स्पष्ट किया है कि किराया वृद्धि को संतुलित रखा गया है ताकि आम और रोजाना सफर करने वाले यात्रियों पर अतिरिक्त बोझ न पड़े।

 

*▪️किराया बढ़ाने के पीछे क्या वजह*

▫️रेलवे का कहना है कि परिचालन लागत में बढ़ोतरी, रखरखाव, सुरक्षा व्यवस्था और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए किराया ढांचे में यह संशोधन जरूरी था। लंबे समय बाद किए गए इस बदलाव का उद्देश्य रेलवे सेवाओं को टिकाऊ और सुरक्षित बनाए रखना है।

 

*▪️छोटी दूरी और रोजाना यात्रियों को राहत*

▫️रेलवे ने साफ किया है कि उपनगरीय ट्रेनों और सीजन टिकट पर किसी तरह की किराया वृद्धि नहीं की गई है। इसके अलावा दूसरी श्रेणी की साधारण यात्रा में 215 किलोमीटर तक की दूरी के लिए कोई अतिरिक्त किराया नहीं लगेगा। इससे दैनिक आवागमन करने वाले यात्रियों को राहत मिली है।

 

*▪️दूरी के अनुसार कितना बढ़ेगा किराया*

▫️साधारण गैर एसी ट्रेनों में किराया वृद्धि को दूरी के हिसाब से तय किया गया है। 216 से 750 किलोमीटर तक की यात्रा पर मामूली बढ़ोतरी की गई है। 751 से 1250 किलोमीटर की दूरी पर इससे थोड़ा अधिक अतिरिक्त शुल्क देना होगा। इसी तरह 1251 से 1750 किलोमीटर और उससे अधिक दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को चरणबद्ध तरीके से ज्यादा किराया देना पड़ेगा।

 

*▪️मेल एक्सप्रेस और एसी क्लास पर असर*

▫️मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में नॉन एसी और एसी दोनों श्रेणियों के लिए प्रति किलोमीटर के हिसाब से मामूली बढ़ोतरी की गई है। इसका सीधा मतलब यह है कि लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को कुल किराये में कुछ रुपये अधिक चुकाने होंगे। स्लीपर, एसी थ्री टियर, एसी टू टियर, चेयर कार और फर्स्ट क्लास सभी पर यह संशोधन लागू होगा।

 

*▪️कौन सी ट्रेनें होंगी शामिल*

 

नई किराया व्यवस्था राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, अमृत भारत, गरीब रथ, जन शताब्दी और अन्य मेल एक्सप्रेस ट्रेनों पर लागू होगी। हालांकि लोकल और उपनगरीय सेवाएं इससे बाहर रखी गई हैं।

 

*▪️पहले से बुक टिकट पर क्या असर*

▫️रेलवे ने स्पष्ट किया है कि जिन यात्रियों ने 26 दिसंबर 2025 से पहले टिकट बुक करा लिया है, उनसे कोई अतिरिक्त किराया नहीं वसूला जाएगा। नई दरें केवल 26 दिसंबर या इसके बाद बुक किए गए टिकटों पर ही लागू होंगी।

*▪️यात्रियों के लिए क्या मायने*

▫️कुल मिलाकर यह किराया वृद्धि सीमित और नियंत्रित मानी जा रही है। छोटी दूरी के यात्रियों और रोजाना सफर करने वालों को राहत दी गई है, जबकि लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को थोड़ी अतिरिक्त राशि चुकानी होगी। रेलवे का दावा है कि इससे सेवाओं की गुणवत्ता और सुरक्षा में सुधार होगा।