तहसीलदार बता कर दोस्ती की, बाद में महिला को किया बदनाम और प्रताड़ित, आरोपी गिरफ्तार

94
2 Miscreants Arrested

तहसीलदार बता कर दोस्ती की, बाद में महिला को किया बदनाम और प्रताड़ित, आरोपी गिरफ्तार

विनोद काशिव की रिपोर्ट

बिलासपुर: महिला संबंधी अपराध के एक गंभीर मामले में सरकंडा थाना पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से महिला को प्रताड़ित करने वाले आरोपी को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने फेसबुक पर खुद को तहसीलदार बताकर महिला से दोस्ती की और बाद में बातचीत बंद होने पर बदनाम करने की साजिश रच डाली।

पुलिस के अनुसार वर्ष 2022 में पीड़िता फेसबुक के माध्यम से आशुतोष उपाध्याय, निवासी मुलमुला जिला जांजगीर-चांपा से हुई थी। आरोपी ने स्वयं को मुंगेली का तहसीलदार बताकर विश्वास में लिया और मोबाइल फोन के जरिए लगातार बातचीत करता रहा। कुछ समय बाद जब पीड़िता ने बातचीत से मना किया तो आरोपी अलग-अलग नंबरों से कॉल कर दबाव बनाने और अश्लील बातचीत करने लगा।
पीड़िता द्वारा नंबर ब्लॉक किए जाने से नाराज आरोपी ने 3 अक्टूबर 2025 को जयंती भट्टाचार्य के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई। आईडी के माध्यम से पीड़िता का फोटो और मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, जिसके बाद पीड़िता को विभिन्न अज्ञात नंबरों से आपत्तिजनक कॉल आने लगे। इससे पीड़िता को मानसिक प्रताड़ना और सामाजिक बदनामी का सामना करना पडा घटना से आहत पीड़िता ने 26 दिसंबर 2025 को थाना सरकंडा में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट पर बीएनएस की धारा 74, 79, 351(2), 204 तथा आईटी एक्ट की धारा 67, 67(ए), 66(सी) में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।