
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने दिया इस्तीफा, पार्टी ने किया अस्वीकार
भोपाल: प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक द्वारा पारिवारिक कारणों से प्रस्तुत किया गया त्यागपत्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा अस्वीकार कर दिया गया है।
इस संबंध में इंडियन नेशनल कांग्रेस की X पोस्ट में मुकेश नायक से अपेक्षा की गई है कि वे संगठन की मजबूती हेतु पूर्ववत मीडिया विभाग अध्यक्ष के तौर पर अपने दायित्वों का सक्रियता के साथ निर्वहन करते रहें।

इससे पहले मुकेश नायक ने एक पत्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी को लिखकर कहा कि कल प्रबंध समिति की बैठक में मैंने यह आवाहन किया था कि पुराने लोगों को नए लोगों के लिए स्थान खाली करना चाहिए। इसी संदर्भ में, मैं स्वेच्छा से अपने पद से इस्तीफा देता हूं। उन्होंने पत्र में यह भी लिखा कि दो वर्ष एक बेहद मेहनती, ईमानदार, सक्षम अध्यक्ष के साथ काम करने का अनुभव अच्छा रहा, मेरी अनन्य शुभकामनाएं।


इस पत्र को लेकर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुकेश नायक के प्रदेश मीडिया विभाग के अध्यक्ष पद से दिए गए त्यागपत्र को अस्वीकार कर दिया है।
ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे अब मुकेश नायक अपने इस दायित्व को निर्वहन करते हैं या नहीं?





