एमपी गजब है- दमोह सबसे अजब है- सीएम हेल्पलाइन पर किसान ने गुड का बीज नहीं मिलने की शिकायत की!

62
CM हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में रतलाम जिला टॉप टेन में पंहुचा

एमपी गजब है- दमोह सबसे अजब है- सीएम हेल्पलाइन पर किसान ने गुड का बीज नहीं मिलने की शिकायत की!

दमोह से महेंद्र सिंह परिहार की रिपोर्ट

दमोह / जिले के एक किसान ने मुख्यमंत्री घोषणा को बताया आधार और ग्राम सेवक कृषि विस्तार अधिकारी से गुड के बीज की मांग कर डाली ।

IMG 20251228 WA0037

दमोह जिले के पथरिया के देवरान ग्राम से एक बेहद अजीब मामला सामने आया है यहां एक किसान चंद्रभान सिंह परिहार ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर गुड का बीज उपलब्ध न होने की शिकायत दर्ज कराई है। यह अजीब मामला चर्चा में है। किसान चंद्रपाल सिंह परिहार का कहना है कि उन्होंने मुख्यमंत्री जी को बैतूल की एक सभा में सुना था जहां उन्होंने किसानों को गुड़ की खेती के लिए प्रेरित करते हुए कहा था कि वह किसानों को गुड़ लगवाएंगे। इसी बात को आधार मानकर चंद्रभान सिंह परिहार अपने क्षेत्र के ग्राम सेवक से गुड़ का बीज मांगा और जब ग्राम सेवक ने बीज देने से मना कर दिया तो किसान ने सीधे सीएम हेल्पलाइन पर अपनी शिकायत दर्ज कर दी। उनका कहना है कि यदि मुख्यमंत्री ने ऐसी घोषणा की है तो सरकार को इसका बीज भी उपलब्ध कराना चाहिए।

वहीं कृषि अधिकारी का कहना है कि गुड का कोई बीज नहीं होता है गुड़ गन्ने के रस से ही तैयार किया जाता है। इसके लिए उन्हें गन्ने की फसल खेत में लगानी होगी।