चलती कार बनी आग का गोला,I20 में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

165

चलती कार बनी आग का गोला,I20 में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

नोएडा: फरीदाबाद में शनिवार रात दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन पर एक रूह कंपा देने वाला हादसा सामने आया। सेक्टर-2 के पास एक चलती हुई हुंडई आई-20 (i-20) कार अचानक धधकती लपटों के बीच घिर गई। गनीमत यह रही कि समय रहते चालक को खतरे का आभास हो गया और वह जलती कार से बाहर निकल आया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आईएमटी (IMT) स्थित एक निजी उद्योग में कार्यरत विकास अपनी ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे। वह अपनी आई-20 कार से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन का उपयोग कर रहे थे। सफर के दौरान सब कुछ सामान्य था, लेकिन जैसे ही वह सेक्टर-2 के करीब पहुंचे, कार के निचले हिस्से से हल्का काला धुआं निकलने लगा।