Lokayukt Trap: भोपाल में एक महिला सहित दो बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

804
SDM

Lokayukt Trap: भोपाल में एक महिला सहित दो बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

भोपाल। भोपाल में आज NHM विभाग की कार्यालय सहायक किरण औऱ बाबू नितिन रिश्वत लेते पकड़ाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन लोगों ने नीमच जिले में पदस्थ लेब टेक्नीशियन शेख हारून से एक लाख की रिश्वत मांगी थी।
रिश्वत की पहली 10 हज़ार की किश्त लेते रंगे हाथों लोकायुक्त पुलिस ने ट्रेप किया।
NHM विभाग के परिसर में ही रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए।
लोकायुक्त भोपाल ईकाई ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की है।