ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पांव पड़ने से कार तालाब में गिरी, कार चलाना सीखना पड़ सकता था महंगा!

128

ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पांव पड़ने से कार तालाब में गिरी, कार चलाना सीखना पड़ सकता था महंगा!

 

बड़वानी : कार चलाना सीखने के दौरान जरा-सी चूक एक बड़े हादसे का कारण बन सकती थी, लेकिन समय पर लोगों की मदद से दो युवकों की जान बच गई। बड़वानी जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरिबड़ में शनिवार दोपहर तेज रफ्तार से अनियंत्रित हुई कार सड़क से उतरकर सीधे तालाब में जा गिरी। गनीमत रही कि कार में सवार दोनों युवक सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। सीख रहे युवक का पांव ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पड़ गया था।

जानकारी के अनुसार, आयुष और उसका एक दोस्त शनिवार दोपहर ग्राम सिवई से ग्राम हरिबड़ पहुंचे थे। दोनों युवक मारुति वैन क्रमांक MP 09 BA 1967 से ड्राइविंग का अभ्यास कर रहे थे। तालाब के समीप पहुंचते ही वाहन की गति अचानक बढ़ गई। इसी दौरान चालक घबरा गया और ब्रेक लगाने की बजाय गलती से एक्सीलेटर पर पांव पड़ गया, जिससे कार पर नियंत्रण नहीं रहा।

तेज रफ्तार में लहराती हुई कार सड़क से नीचे उतरती हुई सीधे तालाब की गहराई में चली गई। हादसा होते ही आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल राहत कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए कार में फंसे दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कुछ ही देर बाद ट्रैक्टर की सहायता से वाहन को भी तालाब से बाहर निकाल लिया गया।

हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, हालांकि कार को काफी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तालाब के किनारे बाउंड्रीवॉल या अन्य सुरक्षा अवरोध नहीं होने के कारण यहां हादसों की आशंका बनी रहती है। यदि समय रहते ग्रामीण मदद नहीं करते, तो स्थिति गंभीर हो सकती थी।

आयुष ने बताया कि मोड़ने के दौरान कर के ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पांव पड़ गया और तालाब में कर उतर गई। उसने कहा कि समय रहते मदद हो जाने के चलते वह और उसके साथी बच गए।

ग्रामीणों ने प्रशासन से तालाब किनारे सुरक्षा दीवार और चेतावनी संकेतक लगाने की मांग की है। यह घटना वाहन चलाना सीखते समय सतर्कता बरतने और सुरक्षित स्थान का चयन करने की आवश्यकता को रेखांकित करती है।