The Rose Whirled With the Tune of the Songs : गीतों की धुन से खनक उठा गुलाब चक्कर, 11 वर्षीय भूवी व्यास की प्रस्तुति से श्रोता हुए मंत्रमुग्ध!

317

The Rose Whirled With the Tune of the Songs : गीतों की धुन से खनक उठा गुलाब चक्कर, 11 वर्षीय भूवी व्यास की प्रस्तुति से श्रोता हुए मंत्रमुग्ध!

ग्रांड फिनाले स्पर्धा में 2 लाख पुरुस्कार विजेता भूवी व्यास ने प्रस्तुति देकर माहौल को खुशनुमा बना दिया!

रिदम, अवनी, आध्या ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं!

Ratlam : शहर के गुलाब चक्कर में रविवार रात को जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के तत्वावधान में नवश्रृंगारीत गुलाब चक्कर में अनुनाद संगीत संस्था के बेनर तले संगीत निशा का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक प्लेटफार्म पर संगीत जगत की प्रतिष्ठित एवं लोकप्रिय संस्था अनुनाद द्वारा जिलेभर के नए-नए कलाकारों को संवारने और उन्हें उत्साहवर्धन के लिए समय-समय पर प्रशिक्षित एवं सम्मान समारोह आयोजित करती आ रही हैं।

WhatsApp Image 2025 12 29 at 18.15.20

इसी क्रम में हाल ही में इंदौर में आयोजित वाईस आफ सेन्ट्रल इण्डिया के ग्रांड फिनाले जैसी प्रतिष्ठित संगीत स्पर्धा में 2 लाख रुपए का पुरस्कार प्राप्त करने वाली रतलाम की प्रतिभाशाली कलाकार 11 वर्षीय सुश्री भूवी व्यास का सम्मान समारोह अनुनाद सांस्कृतिक सेवा एवम जनकल्याण समिति ने मरहूम मोहम्मद रफी के 101वें जन्म दिन पर एवं श्यामलता म्यूजिक एकेडमी द्वारा आयोजित संगीत निशा में किया।

अनुनाद संस्था की ओर से अध्यक्ष अजीत जैन, संरक्षक सुरेन्द्र शर्मा सहित समाजसेवी तथा शिक्षक ओम प्रकाश मिश्र, सिंगर अशोक शर्मा, नरेंद्र सिंह डोडिया, भूपेंद्र व्यास, संजय परसाई, जितेंद्र चौहान, विनोद सोलंकी, श्रीमती अरुणेश व्यास, मीनाक्षी कौशल, सुनीता नागदे, रिदम मिश्रा, अवनी उपाध्याय, आद्या तिवारी आदि ने भूवी व्यास को इस गौरवशाली जीत के लिए सम्मानित करते हुए उसका उत्साहवर्धन किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त की।

अनुवाद संस्था अध्यक्ष अजीत जैन ने बताया कि अनुनाद सांस्कृतिक सेवा एवं जनकल्याण समिति न सिर्फ नए कलाकारों को नियमित प्रशिक्षण के माध्यम से उनकी प्रतिभा में निखार लाकर उन्हें तराशने का भरसक प्रयास करती हैं और यही वजह हैं की आज संगीत की दुनियां में रतलाम के कलाकार देश-भर में रतलाम के नाम का परचम लहराकर शहर का नाम रोशन कर रहे हैं।

अजीत जैन ने बताया कि भूवी व्यास एक प्रतिभाशाली कलाकार हैं और उनसे हमें काफी उम्मीद हैं। इस हेतु अनुनाद संस्था हर स्तर पर सहयोग करने एवं उत्साहवर्धन हेतु सदैव साथ हैं इसके साथ ही अन्य 3 नन्हीं कलाकारों की प्रतिभा को निखारने में हम और हमारी संस्था कोई भी कमी नहीं छोड़ेगी।

इस अवसर पर रमेश सोनी पत्रकार, रेडक्रास सोसायटी डॉयरेक्टर हेमन्त मूणत, समाजसेवी शिव त्रिलोकचन्दानी, समाजसेवी ओमप्रकाश पालीवाल, ख्यातनाम गायक गिरीश शर्मा तथा बड़ी संख्या में संगीत प्रेमियों ने इस संगीत निशा का लुत्फ उठाया। संचालन साहित्यकार एवं विख्यात कवि चंचल चौहान ने किया तथा आभार अजीत जैन ने माना!