Salman Khan: अपनी ही बर्थडे पार्टी में होस्ट भी शेफ भी और बर्थडे बॉय भी सलमान , जेनेलिया ने शेयर किया ‘भाऊ की भेल’ का वीडियो

31

Salman Khan: अपनी ही बर्थडे पार्टी में होस्ट भी शेफ भी और बर्थडे बॉय भी सलमान , जेनेलिया ने शेयर किया ‘भाऊ की भेल’ का वीडियो

शनिवार को सलमान खान ने अपना 60वां जन्मदिन मनाया है। बॉलीवुड के भाईजान के फाॅर्महाउस पर कई सेलेब्स उनका जन्मदिन मनाने पहुंचे थे। बर्थ डे सेलिब्रेशन का एक वीडियो सोमवार को एक्ट्रेस जेनेलिया ने भी शेयर किया है। इसमें सलमान खान भेल बनाते हुए नजर आ रहे हैं।

जेनेलिया डिसूजा ने भी एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें सलमान खान उनके और रितेश देशमुख के लिए अपने हाथों से भेल बना रहे हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए जेनेलिया ने दिल को छू लेने वाला मैसेज भी लिखा है।

सलमान खान वायरल वीडियो में जेनेलिया और रितेश के लिए भेल बना रहे हैं। वह ऐसे भेल को तैयार कर रहे हैं, जैसे कोई शेफ करता है। इस बात पर रितेश हैरान नजर आ रहे हैं। जेनेलिया ने यह वीडियो शूट किया है। वीडियो पर यूजर्स ने भी रिएक्शन दिए हैं। जेनेलिया को इस वीडियो के लिए शुक्रिया कहा है।