इंदौर के भागीरथपुरा में गंदे पानी का कहर: उल्टी दस्त से 7 मौतें, 100 से अधिक बीमार

109

इंदौर के भागीरथपुरा में गंदे पानी का कहर: उल्टी दस्त से 7 मौतें, 100 से अधिक बीमार

INDORE। देश के स्वच्छतम शहर और वाटर प्लस का तमगा हासिल कर चुके इंदौर में दूषित पानी से फैली उल्टी दस्त की बीमारी ने भयावह रूप ले लिया है। शहर के भागीरथपुरा क्षेत्र में एक के बाद एक 07 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक लोग बीमार हुए हैं। हालात तब बिगड़े जब बड़ी संख्या में लोग उल्टी दस्त की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे।

कैसे सामने आई घटना
▫️भागीरथपुरा इलाके में बीते कई दिनों से नलों में गंदा और बदबूदार पानी आने की शिकायत रहवासियों द्वारा की जा रही थी, लेकिन समय रहते समस्या का समाधान नहीं किया गया। 26 दिसंबर को उल्टी दस्त से पहली मौत हो चुकी थी, इसके बावजूद हालात को गंभीरता से नहीं लिया गया। सोमवार को जब 100 से अधिक लोग बीमार होकर अस्पताल पहुंचे, तब जाकर पूरे मामले की भयावहता सामने आई।

बीमार और मृतकों की स्थिति
▫️इस घटना में अब तक 07 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मृतकों में गोमती रावत, उर्मिला यादव, सीमा प्रजापत, उमा पप्पू कोरी, नंदलाल पाल, मंजूला दिगंबर और तारा रानी शामिल हैं। सोमवार को अस्पताल पहुंचे करीब 100 मरीजों में से 34 की हालत गंभीर होने पर उन्हें भर्ती करना पड़ा। अन्य मरीजों का इलाज जारी है और स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर रखे हुए है।

● दूषित पानी बना कारण
▫️जांच में सामने आया है कि जिस मुख्य पेयजल लाइन से पूरे भागीरथपुरा क्षेत्र में पानी सप्लाई होता है, उसके ऊपर सार्वजनिक शौचालय बना हुआ है। मुख्य लाइन फूटने के कारण ड्रेनेज सीधे पेयजल लाइन में मिल गया, जिससे गंदा पानी घरों तक पहुंचा। इसके अलावा क्षेत्र में कई स्थानों पर पेयजल वितरण लाइनों में टूट फूट पाई गई, जिनसे भी नालियों का पानी सप्लाई लाइन में मिला।

जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी
▫️भागीरथपुरा का बड़ा हिस्सा नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के विधानसभा क्षेत्र इंदौर एक में आता है। सोमवार शाम मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव अस्पताल पहुंचे और मरीजों का हालचाल जाना। उन्होंने अधिकारियों को त्वरित इलाज और व्यवस्थाओं के निर्देश दिए।

4522646b 1700 4175 967f 8ecc9f6d7ceb

● CM ने दिए जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
▫️मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना को बेहद दुखद बताया। उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों को 2 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि बीमार सभी मरीजों के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। साथ ही अधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

● प्रशासन की कार्रवाई
▫️फिलहाल पूरे भागीरथपुरा क्षेत्र में नर्मदा जल की सप्लाई बंद कर दी गई है और टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर घर सर्वे कर रही हैं। नगर निगम द्वारा पेयजल लाइनों की मरम्मत और सफाई का काम जारी है।

● स्थिति पर निगरानी
▫️प्रशासन का कहना है कि हालात पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। जांच पूरी होने के बाद लापरवाही तय कर जिम्मेदार अधिकारियों और एजेंसियों पर कार्रवाई की जाएगी।