
Annual Fest Celebrated : उत्कृष्ट विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, वरन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, संस्कार निर्माण एवं अनुशासन की सशक्त पाठशाला: महापौर प्रहलाद पटेल.
Ratlam : शहर की सागोद रोड़ स्थित उत्कृष्ट विद्यालय में वार्षिक उत्सव का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास, अनुशासन एवं गरिमामय वातावरण में किया गया। विद्यालय परिसर में पूरे दिन सांस्कृतिक उल्लास, रचनात्मकता और उत्साह से ओत-प्रोत रहा। मुख्य अतिथि महापौर प्रहलाद पटेल, अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती मनीषा शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती अनिता कटारा, श्रीमती भावना कुमावत एवं पीटीए अध्यक्ष संजय पुरविया की गरिमामय उपस्थिति रही। अतिथियों द्वारा शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात प्राचार्य सुभाष कुमावत ने पुष्पगुच्छ भेंटकर अतिथियों का स्वागत किया गया। छात्र परिषद के विद्यार्थियों द्वारा बैजेस लगाकर अतिथियों का गरिमापूर्ण अभिनंदन किया। प्राचार्य कुमावत ने अतिथियों का परिचय कराते हुए विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, नवाचारों एवं सह-पाठ्यक्रमीय गतिविधियों पर आधारित विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि उत्कृष्ट विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, संस्कार निर्माण एवं अनुशासन की सशक्त पाठशाला है। उन्होंने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता एवं राष्ट्रीय चेतना का विकास होता है।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने विद्यालय की निरंतर प्रगति की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्राचार्य सुभाष कुमावत के दूरदर्शी एवं नवाचारपूर्ण नेतृत्व में विद्यालय ने शिक्षा, अनुशासन एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाई है।
श्रीमती मनीषा शर्मा ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों को अत्यंत प्रभावशाली बताते हुए कहा कि इन कार्यक्रमों में बच्चों की मेहनत, आत्मविश्वास एवं शिक्षकों का समर्पण स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। उन्होंने विद्यालय परिवार को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती अनिता कटारा ने कहा कि मैं नियमित रूप से इस विद्यालय में आती रहती हुं और हर बार यह देखकर गर्व होता है कि प्राचार्य सुभाष कुमावत के मार्गदर्शन में यहां की प्रत्येक गतिविधि अत्यंत गरिमापूर्ण, अनुशासित एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न होती है। उन्होंने विद्यालय परिवार को भव्य आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।

रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन!
वार्षिक उत्सव के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कठपुतली नृत्य, यूनिटी ऑफ इंडिया, साउथ इंडियन एक्ट, महाभारत थीम, जोहर एक्ट सहित विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों एवं दर्शकों का मन मोह लिया। अशोक लोढ़ा, सीएल सालित्रा एवं विद्यालय स्टाफ सदस्य आरसी पांचाल, माया मौर्या, शरद शर्मा, मनोज मूणत, रीना कोठारी, यशस्वी वर्मा, दिव्या मल्ल, नमिता वर्मा, हेमलता शिवहरे, मुन्नेश बघेल, अनिल शर्मा, महेंद्र मेघवाल, ज्योति चावला, दीप्ति वर्मा, उषा पचोरी, गुलनार कुरेशी, मनीष शर्मा, रूपनारायण शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, प्रिया शक्तावत, सुरेश राठौड़, ईश्वर सिंह राठौर सहित समस्त स्टाफ सदस्य, बड़ी संख्या में अभिभावकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें। कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्राचार्य सुभाष कुमावत द्वारा समस्त अतिथियों को स्मृति-चिह्न भेंट किए। इसके साथ ही तालियों की गूंज, उत्साह और अविस्मरणीय क्षणों के साथ वार्षिक उत्सव का समापन हुआ। संचालन श्रीमती अर्चना टाक ने किया तथा आभार सुभाष कुमावत ने माना!






