
Selection for National Level : रतलाम जिले की तनीष कुंवर का मॉडल राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन!
Ratlam : इन्दौर में आयोजित राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ है। जिला शिक्षाधिकारी अनीता सागर ने बताया कि महावीर जैन नेशनल स्कूल जावरा की कक्षा 10वीं की छात्रा तनीष कुंवर सोलंकी का इन्दौर में आयोजित राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ है। राज्य स्तरीय इंस्पायर प्रदर्शनी में 55 जिलों के लगभग 250 विद्यार्थियों ने सहभागिता की।

रतलाम जिले से सत्र 2023-24 एवं 2024-25 के 15 प्रतिभागियों ने इसमें सहभागिता की। तनीष कुंवर का मॉडल महिलाओं की सुरक्षा के लिए जैकेट से संबंधित है जिसे पहनकर कोई लड़की या महिला अकेले कहीं बाहर जाती है और उसके साथ छेड़छाड़ होती है तो तुरंत पेरेंट्स को सूचना मिल जाती है तथा लोकेशन भी सेंड हो जाती है।
तनीष कुंवर सोलंकी के राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होने पर अन्य चयनित छात्रों एवं मार्गदर्शी शिक्षक शाहरुख को जिला शिक्षाधिकारी अनीता सागर, एडीपीसी अशोक लोढ़ा, सहायक संचालक राहुल मंडलोई, जिला विज्ञान अधिकारी जितेन्द्र जोशी, सहायक जिला विज्ञान अधिकारी स्वतंत्र श्रोत्रिय, एपीसी मुकेश ठन्ना ने बधाई प्रेषित की है। इन्दौर में जिले के दल का नेतृत्व महेंद्र प्रताप सिंह चंद्रावत, उच्चतर माध्यमिक शिक्षा चिकलाना ने किया!





