Fun Fair Exhibition Organized : श्री गुरु तेग बहादुर अकेडमी में फन फेयर एवं प्रदर्शनी आयोजित!

93

Fun Fair Exhibition Organized : श्री गुरु तेग बहादुर अकेडमी में फन फेयर एवं प्रदर्शनी आयोजित!

बच्चों ने दी मलखंभ करतब की प्रस्तुति!

Ratlam : शहर के अरविंद मार्ग स्थित श्री गुरु तेग बहादुर अकैडमी के बेनर तले फन फेयर एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। शुभारंभ श्री गुरु सिंघ सभा (न्यू रोड) ज्ञानी मानसिंह ने किया। इस अवसर पर ज्ञानी जी ने अरदास की और वीर बाल दिवस की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

अकेडमी प्राचार्या डॉ रेखा शास्त्री ने बताया कि इस दौरान विद्यार्थियों व बच्चों के पालकगण भी मौजूद थे जिन्होंने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया साथ ही धार्मिक आयोजन में बच्चों ने शबद कीर्तन प्रस्तुत किए व आकर्षक मलखंभ के करतबों की प्रस्तुति दी।

WhatsApp Image 2025 12 31 at 18.17.21

समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग, उपाध्यक्ष हरजीत चावला, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह वाधवा, सह-सचिव हरजीत सिंह सलूजा, समिति सदस्य सुरेंद्र सिंह भामरा, सतपाल सिंह डंग, गगनदीप सिंह डंग, गुरिंदरजीत सिंह खालसा,धर्मेंद्र गुरुदत्ता, जसपाल सिंह सलूजा, गुरमीत गांधी, जगमीत अजमानी, अमरपाल सिंह वाधवा, कुलवंत सिंह सग्गू, गुरमीत गुरुदत्ता, सरबजीत सिंह सलूजा, हेडमिस्ट्रेस कविता कुंवर, प्रोफेसर अभय पाठक सहित समिति सदस्य मौजूद थे। वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में दूध का प्रसाद वितरित किया गया!