
आज से हुए ये 5 बड़े बदलाव,LPG सिलेंडर के बढ़ें दाम, कार और इलेक्ट्रॉनिक सामान भी हुए महंगे, कुछ सस्ता भी हुआ है!
New Year 2026: नया साल शुरू होते ही लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कई नियम बदल गए हैं. 1 जनवरी 2026 से कुछ चीजें महंगी हो गई हैं, तो कुछ में थोड़ी राहत भी मिली है. LPG सिलेंडर के बढ़ें दाम, कार और इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर भी हुए महंगे. इन बदलावों का असर सीधे घर के बजट और खर्च पर पड़ने वाला है.
आइए समझते हैं कि आज से क्या-क्या बदला है.नए साल की शुरुआत गैस की महंगाई के साथ हुई है. तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. यह वही सिलेंडर है, जो होटल, ढाबों और दुकानों में इस्तेमाल होता है. अब दिल्ली में यह सिलेंडर करीब 111 रुपये महंगा हो गया है. पहले जो सिलेंडर 1580 रुपये में मिलता था, अब उसके लिए लगभग 1690 रुपये देने होंगे. मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी दाम बढ़े हैं.हालांकि घरों में इस्तेमाल होने वाला 14 किलो वाला गैस सिलेंडर अभी पहले जैसे ही दाम पर मिल रहा है. उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. एक राहत की बात ये है कि दिल्ली-NCR में PNG गैस थोड़ी सस्ती हुई है. IGL ने इसकी कीमत कम की है, जिससे घरों में पाइप से आने वाली गैस का बिल थोड़ा हल्का होगा.जहां गैस महंगी हुई, वहीं फ्लाइट से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर आई है. हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाला ईंधन सस्ता हो गया है.
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई – सभी बड़े शहरों में एयर फ्यूल के दाम घटे हैं. इससे एयरलाइंस की लागत कम होगी और आने वाले दिनों में टिकट के दाम भी कुछ कम हो सकते हैं.1 जनवरी 2026 से कई कार कंपनियों ने भारत में अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है. इसमें हुंडई, MG, निसान जैसी कंपनियां शामिल हैं। ये बढ़ोतरी मुख्य रूप से इनपुट कॉस्ट, लॉजिस्टिक्स खर्च और करेंसी फ्लक्चुएशन की वजह से है। ज्यादातर बढ़ोतरी 2-3% तक है.सरकार ने भारत से ऑस्ट्रेलिया सामान भेजने वाले कारोबारियों को बड़ी राहत दी है. अब भारत से ऑस्ट्रेलिया जाने वाले सामान पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.
यह फैसला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए व्यापार समझौते के तहत लिया गया है. इससे भारत के निर्यातकों को फायदा होगा और व्यापार बढ़ने की उम्मीद है.नए साल के पहले ही दिन लोगों को मिली-जुली खबरें मिली हैं. गैस और कार महंगी हुई हैं, फ्लाइट और PNG में थोड़ी राहत है, बैंक छुट्टियां ज्यादा हैं, और कारोबारियों के लिए एक अच्छी खबर भी आई है.




