बिना टैक्स चुकाए मध्यप्रदेश में दौड़ रहे अन्य राज्यों में पंजीकृत 850 वाहन,अब 8 जनवरी से चलेगा अभियान, लगेगा तगड़ा जुर्माना

61

बिना टैक्स चुकाए मध्यप्रदेश में दौड़ रहे अन्य राज्यों में पंजीकृत 850 वाहन,अब 8 जनवरी से चलेगा अभियान, लगेगा तगड़ा जुर्माना

भोपाल: निजी और सरकारी सेक्टर में काम करने वाले ऐसे अधिकारी और कर्मचारी जिन्होंने एक से अधिक राज्यों में काम के कारण बीएच सीरिज में पंजीयन करा रखा है। इन वाहनों पर द्विवार्षिक कर लगता है। परिवहन विभाग ने प्रदेश में ऐसे 850 वाहन चिन्हित किए है जो बिना मोटरयान कर चुकाए धड़ल्ले से मध्यप्रदेश की सड़कों पर दौड़ रहे है। अब ऐसे वाहनों की जांच के लिए परिवहन विभाग आठ जनवरी से पूरे प्रदेश में प्रदेशव्यापी अभियान चलाएगा। इस अभियान में बकाया टैक्स के साथ ही भारी-भरकम जुर्माना भी वसूला जाएगा।

परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा का कहना है कि प्राइवेट सेक्टर और शासकीय कार्यालयों में काम करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों जिनका अंतरराज्यीय स्थानांतरण होता है उन्हें परिवहन विभाग ने बीएच सीरीज में पंजीयन और द्विवार्षिक कर जमा कराने की सुविधा उपलब्ध कराई है। जिनका एक से अधिक राज्यों में काम के लिए स्थानांतरण होता रहता है उन्हें जीवनकाल की जगह दो-दो साल मे मोटरयान कर देने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। लेकिन प्रदेश में चल रहे ऐसे 850 वाहन स्वामी अपने वाहनों का संचालन तो मध्यप्रदेश में कर रहे है लेकिन टैक्स जमा नहीं कर रहे है। इन वाहन स्वामियों ने दो साल की अवधि पूरी हो जाने के बाद भी वाहनों का मोटरयान कर जमा नहीं किया है। परिवहन विभाग आठ जनवरी से अब पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर ऐसे वाहनों से बकाया ऐसे वाहन स्वामियों द्वारा द्विवार्षिक कर जमा नहीं किए जाने पर निर्धारित अवधि निकल जाने के बाद वाहन पर देय टैक्स के अतिरिक्त विलंब अवधि के लिए सौ रुपए प्रति दिवस की दर से पैनाल्टी लगती है। ऐसे वाहनों की जांच कर उनसे अब बकाया टैक्स और सौ रुपए प्रतिदिन के हिसाब से पैनाल्टी सहित राशि की वसूली की जाएगी।