
कुलगुरू तिवारी ने महापौर को लिखे पत्र में अंग्रेजी नववर्ष की शुभकामनाएँ दीं, कहा- नए साल में राजधानी पब्लिक
ट्रांसपोर्ट का मॉडल शहर बने
भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय MCU के कुलगुरू विजय मनोहर तिवारी ने अंग्रेजी कैलेंडर के नए साल पर शहर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती मालती राय को शुभकामनाएँ दी हैं।
महापौर को लिखे एक पत्र में उन्होंने आशा जताई है कि नए साल में उनके संवेदनशील नेतृत्व में भोपाल देश भर में शानदार पब्लिक ट्रांसपोर्ट नेटवर्क का एक मॉडल शहर बनेगा और सड़कें, बाजार, फुटपाथ, तालाब, पहाड़ियाँ अतिक्रमण के अभिशाप से मुक्त होंगी।
उन्होंने याद दिलाया है कि एशिया के पहले और भारत की सबसे बड़े मीडिया विश्वविद्यालय तक पहुँचने के लिए शहर में कहीं से भी एक भी बस उपलब्ध नहीं है। यहाँ बीस राज्यों के दो हजार विद्यार्थी हैं, जो भविष्य के पत्रकार, संपादक और एंकर हैं। पिछले दिनों पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने अपने प्रायोगिक अखबार “विकल्प’ का विशेषांक पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर ही छापा था ताकि जनप्रतिनिधियों और अफसरों का ध्यान इस तरफ जाए।
कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने अंग्रेजी कैलेंडर के नए साल पर शहर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती मालती राय को शुभकामनाएँ दी, एक पत्र में भोपाल देश भर में शानदार पब्लिक ट्रांसपोर्ट नेटवर्क का एक मॉडल शहर बनेगा और सड़कें, बाजार, फुटपाथ, तालाब, पहाड़ियाँ अतिक्रमण के अभिशाप से मुक्त हों pic.twitter.com/ZtyueOoXHF
— MCNUJC (@mcu_bhopal) January 1, 2026
कुलगुरू ने लिखा है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम में नियुक्त उच्च अधिकारियों का चयन उनके “अनुभव, प्रतिभा और विजन’ के आधार पर ही हुआ होगा और वे भी इस दिशा में कुछ कर ही रहे होंगे, जिसके परिणाम नए साल में दिखाई देंगे। किंतु दादा माखनलाल चतुर्वेदी की पत्रकारीय शिक्षाओं के अनुसार प्रत्यक्ष प्रमाण ही आधार माना जाता है, जो सार्वजनिक परिवहन के क्षेत्र में फिलहाल नहीं है।





