
Joint Secretary Level Reshuffle at Centre: 35 अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल,MP के IAS अधिकारी राहुल जैन को मिली बड़ी जवाबदारी
नई दिल्ली: Joint Secretary Level Reshuffle at Centre: केंद्र में संयुक्त सचिव स्तर के 35 अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया गया है। इस फेरबदल में MP कैडर में 2005 बैच के IAS अधिकारी राहुल जैन को बड़ी जवाबदारी मिली है। उन्हें कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय में जॉइंट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है।
*यहां देखिए डीओपीटी द्वारा जारी आदेश*






