3 IAS Posted at Indore: इंदौर दूषित जल मामले में निगम अपर आयुक्त सिसोनिया हटाए गए, 3 नए अपर आयुक्त नियुक्त

318
3 IAS Posted at Indore

3 IAS Posted at Indore: इंदौर दूषित जल मामले में निगम अपर आयुक्त सिसोनिया हटाए गए, 3 नए अपर आयुक्त नियुक्त

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा आज समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश के पालन में राज्य शासन ने निगम अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया को हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसी के साथ तीन नए अपर आयुक्त को भी नियुक्त किया गया है। यह तीनों आईएएस अधिकारी हैं।

WhatsApp Image 2026 01 02 at 16.50.15

 

2017 बैच के रोहित को अब उप सचिव किसान कल्याण और कृषि विभाग पदस्थ किया गया है। 2019 बैच के आईएएस अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खरगोन आकाश सिंह, 2020 के अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अलीराजपुर प्रखर सिंह और इसी बैच के उप परिवहन आयुक्त इंदौर आशीष कुमार पाठक को अब अपर आयुक्त नगर निगम इंदौर पदस्थ किया गया है।
इस संबंध में राज्य शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं।

Big Action of CM: इंदौर दूषित जल मामला में आयुक्त को नोटिस,अपर आयुक्त को हटाया, SE से वापस लिया जल वितरण प्रभार