राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम कर रही भीड़ द्वारा यात्री बस पर जमकर तोड़फोड़ करने के बाद पुलिस का बल प्रयोग

205

राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम कर रही भीड़ द्वारा यात्री बस पर जमकर तोड़फोड़ करने के बाद पुलिस का बल प्रयोग

खरगोन : मध्य प्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय पर शराब की कथित तस्करी के दौरान घायल हुए युवक के इलाज के लिए मुआवजे की मांग कर रही भीड़ द्वारा शनिवार शाम राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम किए जाने के दौरान यात्री बस पर हमला कर दिया गया। इस दौरान एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गए।बल प्रयोग करने के बाद पुलिस ने दो प्रकरण दर्ज किए हैं।

WhatsApp Image 2026 01 04 at 16.56.05

खरगोन कोतवाली प्रभारी बीएल मंडलोई ने बताया कि जामली ग्राम के ग्रामीणों ने शनिवार शाम बिस्टान नाके पर चित्तौड़गढ़ भुसावल नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया था। उनकी मांग थी कि 17 दिसंबर को आबकारी विभाग और शराब ठेकेदार की संयुक्त कार्रवाई के दौरान घायल हुए युवक सावन के इलाज के लिए शराब ठेकेदार 15 लाख रुपए मुआवजा दे। डिप्टी कलेक्टर अनिल जैन, एसडीओपी रोहित लखारे व अन्य अधिकारियों द्वारा नेशनल हाईवे पर चक्का जाम नहीं करने की समझाइश के बावजूद वह नहीं उठे।

WhatsApp Image 2026 01 04 at 16.56.14

उन्होंने बताया कि इसी दौरान यात्रियों से भरी एक बस वहां पहुंची और उसने प्रतिदिन मजदूरी के बाद सिरवेल क्षेत्र में जाने वाली महिलाओं को बस में बैठाना चाहा । इसी दौरान चक्का जाम कर रहे लोग हिंसक हो उठे और उन्होंने बस में पथराव कर उसमें तोड़फोड़ कर दी। पथराव के चलते जाम में फंसे करीब 10 वाहन भी प्रभावित हुए और पुलिस सब इंस्पेक्टर घनश्याम मालवीय घायल हो गए। उन्होंने बताया कि भीड़ में शराब दुकान पर भी हमला करने की कोशिश की।
उन्होंने बताया कि प्रतिक्रिया स्वरूप पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर बितर किया।

उन्होंने बताया कि सब इंस्पेक्टर की ओर से 15 नाम जद व 25 अन्य लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा मारपीट बलवा आदि की धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। बस कंडक्टर की तरफ से भी अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

प्रदर्शन में शामिल सावन की मां कुसुम और एक अन्य रिश्तेदार रोहित गिरासे ने बताया कि 17 दिसंबर को शराब का अवैध परिवहन करने का आरोप लगाते हुए दुपहिया वाहन से जा रहे सावन तथा उसके दोस्त दिलीप को शराब ठेकेदार के आदमियों ने जीप से टक्कर मार दी थी जिसके चलते हुए बुरी तरह घायल हो गया था। उन्होंने कहा कि उसके इलाज में करीब 15 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं और वह अभी भी शरीर से लाचार है।

कोतवाली प्रभारी मंडलोई ने बताया कि सावन को डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बस में सवार लोगों को चोट लगी है अथवा नहीं,यह फिलहाल नहीं मालूम पड़ सका है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।