
तापमान में गिरावट: राजधानी भोपाल के स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, कलेक्टर द्वारा आदेश जारी
भोपाल: राजधानी भोपाल में तापमान में गिरावट और तेज ठंड को देखते हुए कलेक्टर ने राजधानी के स्कूलों के समय में बदलाव किया है। अब भोपाल जिले के सभी स्कूल सुबह 9.30 बजे के बाद ही लगेंगे। इन स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के स्कूल शामिल है।
यह आदेश सरकारी, प्राइवेट, सीबीएसई, आईसीएससी, अनुदान प्राप्त एवं अन्य सभी स्कूलों पर लागू होगा।

कलेक्टर से अनुमोदन के बाद यह आदेश जिला शिक्षा अधिकारी एन के अहिरवार द्वारा जारी किया गया है।





