इंदौर की पुनरावृत्ति मन्दसौर में नहीं हो – सावधानी बरतनी जरूरी

नगर के पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार  आवश्यक 

234

इंदौर की पुनरावृत्ति मन्दसौर में नहीं हो – सावधानी बरतनी जरूरी  

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट 

मंदसौर । एक सप्ताह में देश भर के सबसे स्वच्छ नगर इंदौर में हुई भयानक त्रासदी ने मंदसौर सहित अन्य स्थानों पर भी चेतावनी दी है कि पेयजल आपूर्ति व्यवस्था ठीक करने की सख्त आवश्यकता है ।

मुख्यमंत्री सहित शासन प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करें ।

IMG 20260104 WA0199

मंदसौर नगर में जल स्त्रोतों एवं जल भराव टंकियों की स्थिति ठीक नहीं चल रही है और कोई 5 -6 वार्डों में गंदला जल प्रदाय हो रहा है ओर इसकी शिकायत भी हो रही है ।

नगर पालिका परिषद में नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इष्टा भाचावत ने मौके पर पहुंच कर वस्तुस्थिति को प्रशासन एवं सम्बंधित पक्षों को अवगत कराया है।

IMG 20260104 WA0204

कीटियानी पानी टंकी , भागवत नगर कुआं , राम टेकरी पानी टंकी , रामघाट टंकी , कोर्ट परिसर की टंकी सहित अन्य स्थानों पर लीकेज है साफ़ सफ़ाई वर्षों से नहीं हुई है। शिकायत आई है कि बराबर क्लोरीन अलम उपयोग नहीं होने से शुद्ध जल प्रदाय नहीं किया जा रहा है । इस तरह काला भाटा डेम, मिर्ज़ा पूरा डेम , कंधार डेम , तेलिया तालाब,शिवना नदी किनारे सफ़ाई का अभाव है और बड़ी मात्रा में अपशिष्ट, कचरा गंदगी जल स्त्रोतों में मिल रहा है इसकी रोकथाम तत्काल प्रभाव से करने की आवश्यकता है ।

नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी एवं पार्षद प्रीतम पंचोली पार्षद तरुण शर्मा आदि ने मांग उठाई है कि नगर में पेयजल आपूर्ति पाइप लाइन का ब्ल्यू प्रिंट सामने रखकर ड्रैनेज सिस्टम ओर वाटर सप्लाई लाइंस में जहां खराबी ओर लीकेज है समय रहते सुधार किया जाए साथ ही कहा है कि खुले हुए नल टोंटियां नाले गड्ढे आदि चैक कर ठीक किए जाएं ।

IMG 20260104 WA0202

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इष्टा भाचावत ने मौके पर पहुंच कर कहा कि नगर पालिका परिषद को मंदसौर नगर में जल प्रदाय स्थिति ठीक कर शुद्ध पानी देना चाहिए तभी भविष्य में जल जनित बीमारी से बचाव होगा ।

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती रमा देवी गुर्जर जलकल सभापति नीलेश जैन ने प्रभारी सी एम ओ अनिता चौकोटीया एवं जलदाय विभाग की आवश्यक मीटिंग कर जरूरी सुधार और कार्यवाही के निर्देश दिए हैं ।