Thrissur Railway Station: त्रिशूर रेलवे स्टेशन पार्किंग एरिया में लगी भीषण आग, 500 गाड़ियां जलकर खाक

188
Thrissur Railway Station

Thrissur Railway Station: त्रिशूर रेलवे स्टेशन पार्किंग एरिया में लगी भीषण आग, 500 गाड़ियां जलकर खाक

केरल के अग्निशमन एवं बचाव सेवा के अधिकारियों ने बताया कि रविवार को त्रिशूर रेलवे स्टेशन के पार्किंग एरिया में आग भड़क उठी। इस दुर्घटना में लगभग 500 दोपहिया वाहन जलकर राख हो गए। अधिकारियों ने जानकारी दी कि आग सुबह करीब 6.20 बजे पेड-पार्किंग शेड में लगी और उन्हें 6.40 बजे आपातकालीन सूचना मिली।

500 वाहन जलकर खाक
माना जा रहा है कि बिजली की तार से निकली चिंगारी एक ढके हुए दोपहिया वाहन पर गिरी, जिससे यह हादसा हुआ। अनुमान है कि शेड में करीब 500 वाहन खड़े थे, जिनमें से अधिकतर इसकी चपेट में आ गए। इस दौरान आग बुझाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और सुबह करीब 7.45 बजे तक लपटों पर काबू पा लिया गया।

25741081 kearla

आग को स्टेशन के प्लेटफॉर्म तक फैलने से रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए। अधिकारी ने बताया कि जिस जगह आग लगी थी, उसके पास रेलवे ट्रैक पर एक रेल इंजन खड़ा था, लेकिन रेलवे ने उसे किसी बड़े नुकसान की पुष्टि नहीं की है। वाहनों के अलावा, टिन की चादरों से बना पूरा शेड भी नष्ट हो गया।पुलिस और रेलवे अधिकारियों ने आग के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। त्रिशूर पश्चिम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। प्राथमिकी (एफआईआर) के मुताबिक, 500 वाहनों के साथ-साथ पार्किंग का ठेका चलाने वाली कंपनी ‘अश्वथी एंटरप्राइजेज’ की रसीद छापने वाली मशीन, कर्मचारियों के दो मोबाइल फोन और 10,000 रुपये नकद भी जल गए।

हुआ जांच दल का गठन
घटना के बाद राज्य पुलिस प्रमुख रावड़ा ए चंद्रशेखर ने घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के बयानों के आधार पर शुरुआती आकलन किया गया है। एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन हुआ है। इस घटना के बाद पूरे केरल में सशुल्क वाहन स्थलों की अग्नि सुरक्षा जांच कराने का निर्णय लिया गया है। राजस्व मंत्री के राजन ने भी मौके का दौरा किया और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही।