कोलार में अवैध गैस रीफिलिंग को लेकर फिर गैस एजेंसियां जांच के घेरे में

- पुलिस के सहयोग से प्रशासन कर रहा है जांच, गत दिवस पकड़े गए थे 92 गैस सिलेंडर के साथ दो वाहन

100

कोलार में अवैध गैस रीफिलिंग को लेकर फिर गैस एजेंसियां जांच के घेरे में

भोपाल: आपके घर में आने वाले गैस सिलेंडर भले की आपको सही लग रहा है, लेकिन उसे माप-तौल कर लेने में ही फायदा है। दरअसल, शहर में इन दिनों अवैध तरीके से बिना सील तोड़े भरे गैस सिलेंडर से तीन से चार किलो गैस निकाल ली जाती है। ऐसे में लोग बिना तौले इन सिलेंडरों को ले रहे हैं, जिससे अवैध काम करने वालों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं। ऐसे में राजधानी में अवैध रीफिलिंग के गोरखधंधे के खुलासे के बाद एक बार फिर जिला प्रशासन ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे बिना नाप-तौल के गैस सिलेंडर न लें। वहीं, गत दिवस कोलार में पकड़े गए अवैध गैस रीफिलिंग के बाद प्रशासन के राडार में गैस एजेंसियां आ गई हैं। पुलिस की मदद से इस पर काम किया जा रहा है, ताकि आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हो सके कि वे किसके कहने पर भरे गैस सिलेंडरों से अवैध तरीके से गैस चुरा रहे थे। इस मामले में खाद्य विभाग के अफसर गैस एजेंसियों से भी पूछताछ कर रहे हैं।

यह है मामला

बुधवार को कोलार रोड के डी-मार्ट से केरवा डैम मार्ग में भरे गैस सिलेंडरों से अवैध रूप से गैस भरते हुए तीन आरोपियों को कोलार पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा था। पुलिस ने तुरंत जिला आपूर्ति नियंत्रक चंद्रभान सिंह जादौन को सूचना दी। मौके से कुल 92 घरेलू और व्यावसायिक गैस सिलेंडर जब्त किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत सहित एक 407 वाहन, एक दोपहिया वाहन व उपकरणों के साथ करीब सात लाख रुपए की सामग्री जब्त की गई है। आरोपी लंबे समय से शहर के बाहरी इलाके में अवैध तरीके से गैस रीफिलिंग का काम कर रहे थे। ये लोग बड़े सिलेंडरों से छोटे सिलेंडरों में गैस भरकर उन्हें घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं को सप्लाई करते थे। यह पूरा काम बिना किसी सुरक्षा मानकों और वैध अनुमति के किया जा रहा था, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था।

भरे गैस सिलेंडर से निकलते हैं दो-तीन किलो गैस

जांच के बाद पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी भरे गैस सिलेंडर के ट्रक को सुनसान इलाके में ले जाकर बंसी और कांटा व अन्य साधनों के माध्यम से हर सिलेंडर से तीन चार किलो गैस खाली सिलेंडर में निकालकर उसे अवैध तरीके से इकट्ठा करके बेचते थे।