
मध्यप्रदेश स्टार्ट-अप समिट 11 और 12 जनवरी को, 18 सौ से अधिक विशेषज्ञ होंगे शामिल
भोपाल: राजधानी भोपाल में 11 और 12 जनवरी को स्टार्टअप समिट होंने जा रही है। इस समिट मेें वोट के नमन गुप्ता, अविष्कार के विपिन राय, इंश्योरेंस देखो के अग्रवाल सहित देशभर के 18 सौ से अधिक स्टार्टअप के संचालक शामिल होंगे। समिट में स्टार्ट-अप्स के अलावा निवेशक, इनक्यूबेटर्स, उद्योग प्रतिनिधि, शैक्षणिक संस्थान एवं अन्य हितधारक सहभागिता करेंगे। यह समिट स्टार्ट-अप्स को निवेश, नेटवर्किंग, नीति संवाद एवं नवाचार प्रदर्शन का एक सशक्त मंच प्रदान करेगी। सोमवार 12 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ. यादव इसमें सहभागिता करेंगे।
आयुक्त एमएसएमई दिलीप कुमार ने बताया कि पहले दिन 11 जनवरी को सेक्टोरियल सेशन होंगे और दूसरे दिन मुख्य आयोजन होगा जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी शामिल होंगे। एमएसएमई आयुक्त ने स्टार्ट-अप्स, नव प्रवर्तकों, उद्यमियों, निवेशकों, इनक्यूबेटर्स एवं स्टार्ट-अप इको-सिस्टम से जुड़े हितधारकों से इस स्टार्ट-अप समिट में सक्रिय रूप से सहभागिता करने का आव्हान किया है। आयुक्त एमएसएमई ने कहा कि स्टार्ट-अप्स नवाचार-आधारित विकास एवं रोजगार सृजन की आधारशिला है। यह समिट स्टार्ट-अप्स के लिए अपने विचारों, उत्पादों एवं समाधानों को प्रदर्शित करने, निवेशकों एवं नीति-निमार्ताओं से संवाद स्थापित करने तथा मध्यप्रदेश के सशक्त स्टार्ट-अप इको-सिस्टम का हिस्सा बनने का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित होगा।
विकसित एम.पी. 2047 विजन को सकारात्मक गति देने और अधिक सुदृढ़ करने के साथ ही स्टार्ट-अप इको-सिस्टम को अगले स्तर तक ले जाने के उद्देश्य से 11 एवं 12 जनवरी 2026 को रवींद्र भवन, भोपाल में मध्यप्रदेश स्टार्ट-अप समिट 2026 का आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि नवीन नीति से स्टार्ट-अप्स के प्रत्येक चरण के लिए वित्तीय सहायता, इनक्यूबेशन, निवेश, पेटेंट सहयोग एवं बाजार से जुड़ाव जैसे अनेक सशक्त प्रावधान सुनिश्चित किए गए, जिससे प्रदेश में नवाचार-आधारित आर्थिक विकास को गति मिली है।





