बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट
बड़वानी- यूक्रेन के उज़रोद यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस कर रही प्रथम वर्ष की छात्रा जिनिशा आज बड़वानी पहुँच गई है।
जिनिशा ने बताया कि वो जिस शहर में थी वहाँ हालात खराब नहीं थे लेकिन अन्य जगह धमाकों की आवाज थी, हालात खराब थे और जब इन सब बातों की अन्य छात्र छात्राओं को जानकारी लगी तो उनमें डर का माहौल पैदा हो गया और सब डरने लगे|
हालांकि जिनिशा ने यूक्रेन से वतन के सफर को लेकर सरकार असेंबली व उन सभी का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उसे घर तक पहुँचाने में मदद की।
वहीं उम्मीद जताई कि जो उनसे जुड़े मित्र हैं और अन्य छात्र छात्रा हैं वे भी जल्द वतन लौट आएंगे। छात्रा के घर जानकारी लेने पहुँची पुलिस ने भी जिनिशा के घर वापसी पर खुशी जताई।
एसडीओपी रूपरेखा यादव ने बताया कि बड़वानी जिले से जो भी छात्र छात्रा यूक्रेन गये उनकी मॉनिटरिंग को लेकर पुलिस उनके घर जाकर परिजनों से उनकी स्थिति की जानकारी जुटा रही है ताकि उन्हें जल्द वतन लाया जा सके।
इसी के चलते आज जिनिशा के घर पुलिस आई थी। उन्होंने कहा कि जिले के 11 बच्चे यूक्रेन में जिनमें 2 बच्चों की घर वापसी हो गई है बाकी को भी लाने के प्रयास किये जा रहे हैं|