Collector Declares Local Holiday : कलेक्टर ने किए वर्ष 2026 के स्थानीय अवकाश घोषित!     

553

Collector Declares Local Holiday : कलेक्टर ने किए वर्ष 2026 के स्थानीय अवकाश घोषित!   

Jhabua : कलेक्टर नेहा मीना ने वर्ष 2026 के लिए जिले में कुल 3 दिनों के स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं।कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर 14 जनवरी 2026, शीतला सप्तमी पर्व के उपलक्ष्य में 11 मार्च 2026 एवं अनंत चतुर्दशी पर्व के अवसर पर 25 सितम्बर 2026 को झाबुआ जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा ये स्थानीय अवकाश सम्पूर्ण जिला झाबुआ क्षेत्र के लिए प्रभावशील रहेंगे। स्थानीय अवकाश कोषालय, उप-कोषालय एवं बैंकों पर लागू नहीं होंगे। साथ ही जिन शैक्षणिक संस्थाओं में इन तिथियों पर परीक्षाएं निर्धारित हैं, वहां यह अवकाश लागू नहीं रहेगा!

IMG 20260109 WA0144