मन्दसौर में होगा खेलो एम पी यूथ गेम्स का आयोजन : जिला खेल अधिकारी श्री देवड़ा

110

मन्दसौर में होगा खेलो एम पी यूथ गेम्स का आयोजन : जिला खेल अधिकारी श्री देवड़ा

12 जनवरी से 18 जनवरी तक होगा खेलों का आयोजन – 28 गेम्स की तैयारियां जारी

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर/ जिले भर में विभिन्न स्थानों विभिन्न युवा खेल पर संभाग एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होंगी यह युवा खेलों की गतिविधियां 12 जनवरी से 18 जनवरी तक सम्पन्न होंगी । जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा द्वारा बताया गया कि मध्य प्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त दिशानिर्देशानुसार 28 खेलों का आयोजन राज्यस्तर पर होगा, इन खेलों की टीम का चयन विकासखण्ड स्तर और जिला स्तर पर होगा, जिलास्तर से चयनित कुछ खेल संभागस्तर और कुछ खेल सीधे राज्यस्तर पर आयोजित होंगे।

ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले खेल इस प्रकार हैं, 1/ एथलेटिक्स, 2/ खो-खो, 3/ वॉलीबॉल, 4/ कबड्डी, 5/ रस्साकसी, 6/ फुटबॉल, 7/ क्रिकेट, 8/ योग, 9/ पिट्टू, 10/ शतरंज। विकास खण्ड स्तर पर निम्न दिनांक में आयोजित होंगे।

1/ भानपुरा विकासखण्ड – 12 जनवरी 2026 – कमलासक्लेचा स्कूल भानपुरा
2/ गरोठ विकासखण्ड – 13 जनवरी – खेल विभाग के इंडोर स्टेडियम, गरोठ
3/ मल्हारगढ़ – 15 जनवरी – इंडोर स्टेडियम, नारायणगढ़, एवं शा. बालक उ. मा. विधालय पिपलियामंडी का खेल मैदान (क्रिकेट, फुटबॉल)
4/ सीतामऊ – 15 जनवरी – श्री राम उत्कृष्ट विधालय, सीतामऊ खेल मैदान।
5/ मन्दसौर – 16 जनवरी – उत्कृष्ट विधालय, मन्दसौर।

17 एवं 18 जनवरी 2026 को जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता उत्कृष्ट विधालय और नूतन स्टेडियम, मन्दसौर पर विकासखण्ड पर आयोजित खेलों से चयनित टीमें और निम्लिखित खेल..

बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, मलखम्भ, कुश्ती, जुडो, वेटलिफ्टिंग, बैडमिंटन, लॉन टेनिस, बॉक्सिंग, स्विमिंग, हॉकी, थ्रो बॉल, ताईक्वाँडो सीधे जिलास्तर पर आयोजित होंगे, जिलास्तर से चयनित खेलों की टीम संभाग और राज्यस्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।

जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा ने बताया प्राप्त दिशानिर्देशानुसार सभी खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, सभी खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता हेतु अपना खेलों एम पी यूथ गेम्स की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा, राज्यस्तर पर विजेता खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर और नगद पुरस्कार से भी सम्मनित किया जाएगा। सभी खेलों की प्रतियोगिता सम्बंधित खेलों के एसोसिएशन/ खेल संघों और अधिकृत खेल प्रशिक्षकों के सहयोग से खेल और युवा कल्याण विभाग, मन्दसौर द्वारा आयोजित की जाएगी।