
100 रुपए का टोल बचाने के लिए शॉर्टकट: कार तालाब में गिरी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत, बहन गंभीर घायल
Yamunanagar: सिर्फ 100 रुपए का टोल टैक्स बचाने की कोशिश एक परिवार के लिए कभी न भरने वाला जख्म बन गई। चंडीगढ़ से परीक्षा दिलाकर लौट रहे भाई-बहन की कार टोल से बचने के लिए चुने गए संकरे ग्रामीण रास्ते पर तालाब में गिर गई। हादसे में भाई की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई और अस्पताल में उसकी मौत हो गई, जबकि बहन गंभीर रूप से घायल है। यह दुर्घटना न केवल एक व्यक्ति की जान ले गई, बल्कि टोल बचाने के लिए अपनाए जाने वाले खतरनाक शॉर्टकट रास्तों पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर गई है।
▪️टोल बचाने के लिए बदला रास्ता, मौत बनकर सामने आया शॉर्टकट
▫️मिली जानकारी के अनुसार हिमांशु अपनी बहन तान्या के साथ नई टोयोटा टाइजर कार से चंडीगढ़ गया था। वहां बहन का एग्जाम दिलाने के बाद दोनों यमुनानगर लौट रहे थे। रास्ते में मिल्क माजरा टोल प्लाजा पर 100 रुपए का टोल देने से बचने के लिए हिमांशु ने मुख्य मार्ग छोड़कर गांव के संकरे और असुरक्षित रास्ते का चयन कर लिया।
▪️सामने से आई गाड़ी, संतुलन बिगड़ा और कार तालाब में जा गिरी
▫️ग्रामीण मार्ग से गुजरते समय सामने से एक अन्य वाहन आ गया। उसे बचाने के प्रयास में हिमांशु ने कार को साइड में मोड़ा, लेकिन रास्ता बेहद संकरा और कच्चा होने के कारण वाहन का संतुलन बिगड़ गया। देखते ही देखते कार सड़क किनारे बने गहरे तालाब में जा गिरी और पानी में डूबने लगी।
▪️शीशे बंद थे, ग्रामीणों ने ट्रैक्टर से खींचकर बचाने की कोशिश की
▫️हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। कार के शीशे बंद होने के कारण दोनों बाहर नहीं निकल पा रहे थे। ग्रामीणों ने तुरंत ट्रैक्टर की मदद से कार को तालाब से बाहर खींचा, शीशे तोड़े और दोनों को बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
▪️अस्पताल में भाई ने तोड़ा दम, बहन के दांत टूटे
▫️अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने हिमांशु को मृत घोषित कर दिया। उसकी बहन तान्या गंभीर रूप से घायल है। उसके चेहरे और मुंह पर गहरी चोटें आई हैं और दांत टूटने की पुष्टि हुई है। फिलहाल उसका इलाज जारी है।
▪️नई कार, शादी की तैयारी और अधूरी जिंदगी
▫️हिमांशु चंडीगढ़ में एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत था। परिवार ने हाल ही में नई कार खरीदी थी और उसकी शादी की बातचीत भी चल रही थी। घर में खुशियों का माहौल था, जो इस हादसे ने पल भर में मातम में बदल दिया।
▪️ग्रामीण रास्तों की सुरक्षा पर उठे सवाल
▫️स्थानीय लोगों का कहना है कि टोल से बचने के लिए कई वाहन चालक इस संकरे रास्ते का उपयोग करते हैं। रास्ते के किनारे तालाब होने के बावजूद न तो कोई चेतावनी बोर्ड है और न ही सुरक्षा रेलिंग। ऐसे में यह मार्ग लगातार हादसों का खतरा बना हुआ है।
▪️पुलिस जांच में जुटी, ▫️हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सोपा गया। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह हादसा एक बार फिर यह चेतावनी देता है कि कुछ रुपए बचाने के लिए लिया गया गलत फैसला जीवन भर का नुकसान दे सकता है।





