इंदिरानगर में 100 फीट रोड पर एक खौफनाक सड़क हादसा, नशे में धुत कार चालक ने मचाई तबाही!

344

इंदिरानगर में 100 फीट रोड पर एक खौफनाक सड़क हादसा, नशे में धुत कार चालक ने मचाई तबाही!

बेंगलुरु में हुए एक खौफनाक सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है. यहां एक तेज रफ्तार कार 100 फीट रोड पर डिवाइडर से टकराने के बाद फुटबाल की तरह उछलते हुए हादसे का शिकार हो गई. तेज रफ्तार गाड़ी डिवाइडर को क्रॉस करते हुए सड़क के दूसरी ओर बने रेस्टोरेंट की दीवार से टकरा गई. पुलिस के अनुसार स्कोडा कार को 42 वर्षीय डेरिक टोनी चला रहा था

बेंगलुरु के इंदिरा नगर में एक भीषण सड़क दुर्घटना टल गई. एक तेज रफ्तार कार सड़क के डिवाइडर को पार कर 100 फीट रोड पर एक रेस्तरां से टकरा गई. गुरुवार रात करीब 11 बजे हुई इस भीषण टक्कर को सीसीटीवी कैमरे में कैद कर लिया गया. चालक की पहचान 42 वर्षीय डेरिक टोनी के रूप में हुई है, जो 18वीं मेन रोड से 100 फीट रोड की ओर जा रहा था. पुलिस के अनुसार, घटना के समय वह शराब के नशे में था.

https://www.facebook.com/share/v/1HorMG1wbA/

डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार

खौफनाक घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो भी सामने आया है. स्कोडा कार 18वीं मेन रोड से 100 फीट रोड जंक्शन की ओर तेज गति से आ रही थी. बाएं मुड़ने के लिए गति धीमी करने के बजाय, वाहन ने अपनी रफ्तार बनाए रखी और सड़क के डिवाइडर को रैंप की तरह इस्तेमाल करते हुए खतरनाक छलांग लगाई, जिससे कार कुछ पल के लिए हवा में उछल गई. डिवाइडर पार करते ही, एक बाइक चालक को टक्कर मारी और फिर बारबेक्यू नेशन रेस्टोरेंट की बाहरी दीवार से जा टकरा गई.

बाल-बाल बचे लोग

रेस्टोरेंट में खाना खा रहे लोगों का एक समूह सीधे कार के रास्ते में खड़ा था. वे वाहन के इमारत से टकराने से कुछ ही सेकंड पहले इधर-उधर भागने में कामयाब रहे और बाल-बाल दुर्घटना से बच गए. इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. बाइक चालक को मामूली चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं इस मामले शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले में आगे की जांच जारी है.