
लाहौल स्पीति में सिस्सू लेक पर जमी बर्फ पर रील बनाते वक्त अचानक बर्फ टूट गई ,पर्यटक फिसले !
हिमाचल प्रदेश के लाहौल‑स्पीति ज़िले में भारी बर्फबारी के बाद पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी, इसी बीच सिस्सू लेक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जहां रील बनाते समय दो पर्यटक बर्फ से जमे हिस्से के टूटने से डूबने लगे, शोर मचाने पर पुलिस और स्थानीय लोगों ने समय रहते दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.





