सत्संग सदैव कल्याणकारी व फलदाई होता है.. ज्ञानी गुरदीप सिंह

919

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

सत्संग हमेशा कल्याणकारी व फलदाई होता है।अर्थात सत्संग हमें तारता है व कुसंग पतन की ओर ले जाता है।उक्त आशय के विचार एक लघु कथा द्वारा इंदिरा नगर रतलाम गुरुद्वारे के ज्ञानी जी श्री गुरदीप सिंह जी द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय राजीव गांधी सिविक सेंटर सेवाकेंद्र के प्रांगण में 86वें शिव जयंती पर आयोजित शिव ध्वजारोहण समारोह एवं 75वें आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए शहर काजी जनाब अहमद अली ने कहा कि समय मिलने पर ब्रम्हाकुमारी के कार्यक्रमों में जाता रहता हूं।हम सब आपसी प्रेम मोहब्बत से रहे यही सब धर्मों का मूल मंत्र है।विशेष अतिथि आर्किटेक्ट व्यास & कंपनी के नवीन व्यास ने कहा कि ईश्वरीय सेवा में जो भी सहयोग करता हूं। वह सब वरिष्ठ बहनों तथा परमात्मा आशीर्वाद से कर पाता हूं।सेवा केंद्र संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी मनोरमा दीदी ने कहा कि परमपिता परमात्मा शिव हर एक धर्म आत्माओं के पिता है।आपने शिव जयंती के आध्यात्मिक रहस्य पर प्रकाश डाला आपने कहा कि हमें अपने जीवन में अवगुणों को त्याग कर जीवन को दिव्य गुणों से संपन्न बनाने की आज प्रतिज्ञा करनी है।

WhatsApp Image 2022 03 02 at 8.37.41 AM

विशेष अतिथि बोहरा समाज के प्रतिनिधि श्री अली असगर रावटी वाला ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था हर एक धर्म को साथ लेकर चलती है यह जानकर मुझे खुशी है।आपने मुझे कार्यक्रम में बुलाया मैं आपका बोहरा समाज की ओर से आभारी हूं।
बीके भारत सिंह चौहान ने स्वागत भाषण व संस्था का परिचय दिया।आरंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत ब्रह्माकुमारी नीलम बहन, पूजा बहन एवं आरती बहन द्वारा तिलक बेज व गुलदस्ता द्वारा किया गया।

स्वागत नृत्य कुमारी यशस्वी मोड़िया ने प्रस्तुत किया।
परमात्मा की 86वी शिव जयंती पर केक सेलिब्रेशन किया तत्पश्चात अतिथियों द्वारा शिव ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर सर्वश्री महेंद्र शर्मा,कवि जेठानंद भंभानी , राजेश मोडिया,महेंद्र चौरसिया, शिवकुमार चौरसिया,ललित केसवानी,राजेंद्र मरमठ,वीरेंद्र सोनी,संजीव राव,भूपेंद्र सिंह देवड़ा,हरीश नैनानी ,राकेश मिरचंदानी ,राहुल व्यास,शैलेश गावंडे,दरबार सिंह सोलंकी , फकीर चंद जी,जीवन दास बैरागी,अभिषेक मकवाना,अरुण मकवाना, कृष्ण कुमार चौहान, मनीष राठौड़,बगदीराम माली, जितेंद्र राठौड़,मुकेश राठौड़, बी. एस. कोठारी,बहिन मंजू सोनी एडवोकेट,श्वेता सोनी,धर्मा कोठारी,सीमा सोनी,मानसी केसवानी,सरोज मोडिया,सरोज बैरागी,साधना चौहान,प्रियंका श्रीवास्तव,रेणु राठौड़,कल्पना राठौड़,अर्चना राठौर,मनीषा चौहान,भावना व्यास,सोनू मीणा, मीना धूलेकर,मीना मकवाना भारतीय कुशवाह,अनिता चौधरी, प्रशंसा वर्मा,सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कार्यक्रम का सफल संचालन कवि जुझार सिंह भाटी ने किया । आभार ब्रह्मा कुमारी पूजा बहन ने व्यक्त किया।