Impact of Jansunwai: अब मिल सकेगी बुजुर्ग की रूकी पेंशन, कलेक्टर के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर पहुंची आधार सेंटर और कराई E -KYC 

हांथों की उंगलिया नहीं होने और आंखों में समस्या के चलते बुजुर्ग की नहीं हो रही थी E -KYC 

81

Impact of Jansunwai: अब मिल सकेगी बुजुर्ग की रूकी पेंशन, कलेक्टर के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर पहुंची आधार सेंटर और कराई E -KYC 

छतरपुर: छतरपुर में हांथों की उंगलिया नहीं होने एवं आंखों में समस्या के चलते एक बुजुर्ग की नहीं आधार ई-केवायसी नहीं हो पा रही थी जो जिसके चलते उसको वृद्धा पेंशन सहित अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था जिसके चलते वह महीनों से परेशान था, आज वह जनसुनवाई में पहुंच और अपनी व्यथा/समस्या बताई, जहां कलेक्टर के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर आवेदक को अपने साथ लेकर आधार सेंटर पहुंची और उसकी ई-केवायसी करा दी जिससे अब बुजुर्ग की रूकी हुई पेंशन मिल सकेगी।

*●यह है पूरा मामला..*

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में सम्पन्न जिला स्तरीय जनसुनवाई 75 वर्षीय आवेदक बुजुर्ग छोटा अहिरवार के लिए वरदान सिद्ध हुई। जहां महाराजपुर तहसील अंतर्गत ग्राम डिगपुरा निवासी छोटा अहिरवार अपनी पेंशन रूक जाने की समस्या को लेकर जनसुनवाई में पहुंचे थे। जिनकी आधार में ईकेवायसी एवं मोबाइल नंबर लिंक नहीं होने पर पेंशन रुक गई थी। जिसका मुख्य कारण था। बुजुर्ग की हाथों की उंगलियां नहीं होना और आंखों के हुए ऑपरेशन के कारण आई स्कैनिंग नहीं हो पा रही थी।

IMG 20260113 WA0115 scaled

कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ नमः शिवाय अरजरिया ने संवेदनशीलता दिखाते हुए आवेदक बुजुर्ग को शासकीय वाहन से परिवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टर आयशा अंसारी के साथ तहसील स्थित आधार सेंटर भेजा। आधार सेंटर में आवेदक के निराकरण में फिंगर एवं मोबाईल नंबर लिंक की समस्या थी। जिसको सुधार के लिए आई मैचिंग के लिए अनेक प्रयास किए गए, जो नही हुई। इसके बाद आखों में आई ड्रोप डालकर फिर से आई मैचिंग कराई गई जो सफल रही। बॉयोमैट्रिक एवं मोबाइल अपडेशन की प्रक्रिया पूरी कर प्रशासन द्वारा स्पेशल केस मानते हुए आधार कार्ड ऑथोरिटी को ई मेल भी भेजा गया। आवेदक के साथ उनकी पत्नि भी थी। दोनों बुजुर्ग दंपत्ति ने निराकरण होने पर जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

*●जनसुनवाई में 113 आवेदन पहुंचे..*

मंगलवार को हुई जनसुनवाई में 113 आवेदन प्राप्त हुए जिनको निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ नमः शिवाय अरजरिया, एडीएम मिलिंद नागदेवे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।