Minister Kashyap Unveils Calendar : मंत्री काश्यप ने किया मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन!

108

Minister Kashyap Unveils Calendar : मंत्री काश्यप ने किया मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन!

Ratlam : मालवा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के वर्ष 2026 का वार्षिक कैलेंडर का विमोचन रविवार को MSME मंत्री चेतन्य काश्यप ने किया। उन्होंने संस्था सदस्यों से चर्चा कर उद्यम विकास के प्रकल्प

तथा औद्योगिक विकास से संबंधित कार्यशाला आदि आयोजित करने हेतु मार्गदर्शन दिया। संस्था सदस्यों ने शहर एवं प्रदेश के औद्योगिक विकास के अनेक महत्वपूर्ण प्रकल्प लाने हेतु मंत्री काश्यप का आभार व्यक्त किया।

        संस्था सचिव उद्योग वरुण पोरवाल, ललित पटवा, निलेश सेलोत, अशोक तांतेड़, जयंत अग्रवाल, ललित चोपड़ा, गौरव अजमेरा, संजय बाफना, कांतिलाल चोपड़ा, दिलेश पोरवाल, अंकित खंडेलवाल, जयेश गोयल आदि सदस्य मौजूद रहें!