
Police Arrest 2 Smugglers in Joint Operation : दस किलो एमडी की तस्करी करते हुए 2 तस्करों को मुंबई पुलिस ने जावरा पुलिस की मदद से दबोचा!
Ratlam : महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के 2 तस्करों को 10 किलो MD ड्रग्स की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया इन तस्करों की गिरफ्तारी में मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की जावरा पुलिस का पूरा सहयोग रहा। बता दें कि 11 जनवरी को मुंबई पुलिस ने 23 ग्राम एमडी के साथ 1 तस्कर को गिरफ्तार किया था और उसी से पुलिस द्वारा पूछताछ में मंदसौर कनेक्शन सामने आया था और उसी आधार पर मुंबई की पुलिस सीतामऊ थाना क्षेत्र के सूरजनी गांव से कुख्यात तस्कर भय्यू लाला को पकड़ने आई थी। मुंबई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुख्यात तस्कर भय्यू लाला और उसके 2 साथी तस्कर भागकर मध्य प्रदेश के जावरा की और आएं हैं। इसके बाद मुंबई पुलिस ने रतलाम पुलिस से मदद मांगी थी और फिर मुंबई पुलिस और रतलाम पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन करते हुए इस ऑपरेशन को अंजाम दिया था जिसमें कुख्यात तस्कर भय्यू लाला तो भाग निकला और उसके 2 साथी तस्करों को पुलिस ने दबोचा हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई में 23 ग्राम MD पकड़ी गई थी और उसमें जो तस्कर पकडाए थे उन्होंने अन्य के नाम बताएं थे।
उसी आधार पर मुंबई पुलिस ने दुसरे दिन मुंबई पुलिस ने 3.50 किलो MD ड्रग्स और जब्त की थी और उसकी पड़ताल में पुलिस को मंदसौर से कनेक्शन सामने आया था इसमें मुंबई पुलिस को जानकारी मिली कि मंदसौर जिले से ही ड्रग्स मुंबई में और अन्य क्षेत्रों में सप्लाई की जा रही हैं। इसी आधार पर मुंबई से एपी जादव के नेतृत्व में पुलिस टीम मंगलवार दोपहर को मंदसौर जिले के सूरजनी पहुंची थी वहां से भनक लगते ही भय्यू लाला और उसके 2 साथी भाग निकले थे और वह मंदसौर से जावरा की और भागे थे।
इसके बाद मुंबई पुलिस की सूचना पर जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान व हुसैन टेकरी पुलिस चौकी प्रभारी कुलदीप देथलिया और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त ऑपरेशन करते हुए घेराबंदी करते हुए हुसैन टेकरी क्षेत्र से आते-आते मनोहर गुर्जर निवासी सुखाखेड़ा और जाजू सुल्तान निवासी तितरोद जिला मंदसौर को दबोचा और इनके कब्जे से 10 किलो MD ड्रग्स जैसा पदार्थ पुलिस ने जब्त किया है। इसके बाद पुलिस ने कुख्यात तस्कर भय्यू लाला की गिरफ्तारी को लेकर देर रात तक मंदसौर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दबिश दी लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा!





