Heart Attack: दुकान पर चाय पीनेआये शख्स को आया हार्ट अटैक, खड़े खड़े धड़ाम से गिरा,दुकान पर ही हो गई मौत !

174

Heart Attack: दुकान पर चाय पीनेआये शख्स को आया हार्ट अटैक, खड़े खड़े धड़ाम से गिरा,दुकान पर ही हो गई मौत !

मथुरा : मौत कब और किस रूप में सामने आ जाए, इसका अंदाजा लगाना नामुमकिन हैगोवर्धन चौराहे के पास से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां चाय की दुकान पर बातचीत करते-करते एक व्यक्ति की महज 10 सेकेंड में मौत हो गई। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सामने आया है।मृतक की पहचान राधानगर पुलिया निवासी देवकीनंदन के रूप में हुई है।

स्टूल उठाते समय लड़खड़ाए

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति चाय की दुकान पर खड़ा होकर वहां मौजूद महिला से बातचीत कर रहा है। इसी दौरान वह पास में रखे स्टूल को उठाने के लिए झुकता है, लेकिन स्टूल को छूते ही अचानक लड़खड़ाकर जमीन पर गिर पड़ता है।

comp 31 4 1768369915

व्यक्ति को गिरता देख महिला उसे संभालने की कोशिश करती है, लेकिन उसके शरीर में कोई हरकत नहीं होती। कुछ ही सेकेंड में वह बेहोश हो जाता है। महिला शोर मचाती है, जिसके बाद आसपास मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए दौड़ते हैं।स्थानीय लोगों की मदद से व्यक्ति को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। फुटेज में स्पष्ट है कि बातचीत करते हुए महज 10 सेकेंड के भीतर व्यक्ति की जान चली गई।