
Body Donation and Guard of Honour : हितेश कुमार का निधन परिजनों ने कराया देहदान, पार्थिव शरीर मंदसौर कॉलेज को सौंपा!
Ratlam : शहर के गांधीनगर क्षेत्र निवासी हितेश कुमार 43 पिता माणकलाल टटावत का लंबी बिमारी के बाद निधन हो गया। परिजनों ने हितेश की अंतिम इच्छानुसार सम्मान करते हुए उनके पार्थिव शरीर का देहदान करने का फैसला लिया। इसके तहत पार्थिव शरीर को मंदसौर स्थित सुंदरलाल पटवा शासकीय मेडिकल कॉलेज भिजवाया। देहदान की प्रक्रिया के लिए हितेश टटावत के बड़े भाई कपिल ने काकानी सोशल वेलफेयर फाउण्डेशन के सचिव गोविन्द काकानी को यह बात बताई और सहयोग करने की गुजारिश की।
जिन्होंने प्रारंभ में मंडल रेल चिकित्सालय पहुंचकर मेडिकल कॉलेज से संपर्क किया लेकिन वहां पार्थिव शरीर स्वीकार करने की क्षमता पूरी हो गई थी इस वजह से मंदसौर मेडिकल कॉलेज डीन डॉ शशी गांधी से संपर्क किया गया। इस शशी गांधी ने प्रदेश सरकार, कलेक्टर एवं जिला रोगी कल्याण समिति से समन्वय स्थापित कर आवश्यक स्विकृति पत्र जारी किया। परिजनों की सहमति के लिए बड़े भाई कपिल टटावत को समझाकर देहदान की स्वीकृति प्राप्त की, स्विकृति मिलने के पश्चात दिवंगत को रतलाम के रेलवे अस्पताल परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।
मौके पर मौजूद रेलवे अस्पताल के डॉक्टर नरेश एवं स्टाफ, जिला प्रशासन की और से रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविन्द काकानी, सदस्य, परिजन एवं उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अंतिम विदाई दी। जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराएं गए शव वाहन से पार्थिव शरीर को मंदसौर मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया। गोविन्द काकानी ने बताया कि जिले में यह छठा नेत्रदान हैं जिसे रतलाम, मंदसौर और नीमच के शासकीय मेडिकल कॉलेजों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए मानव शरीरों की आवश्यकता होती हैं जिसमें यह किए गए देहदान महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं!





