MP Assembly Budget Session: मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 16 फरवरी से 6 मार्च तक

94
Assembly Committees

MP Assembly Budget Session: मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 16 फरवरी से 6 मार्च तक

BHOPAL: मध्यप्रदेश विधानसभा का आगामी बजट सत्र 16 फरवरी से 6 मार्च 2026 तक आहूत किया गया है। इस संबंध में विधानसभा सचिवालय द्वारा आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना पर विधानसभा प्रमुख सचिव अरविन्द शर्मा के हस्ताक्षर हैं। यह सत्र राज्य की वित्तीय दिशा और नीतिगत प्राथमिकताओं के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

● 19 दिनों में 12 बैठकें प्रस्तावित

अधिसूचना के अनुसार विधानसभा सत्र की अवधि कुल 19 दिन की होगी, जिसमें 12 बैठकें आयोजित की जाएंगी। इस दौरान प्रश्नकाल, शून्यकाल, ध्यानाकर्षण सूचनाएं और विधायी कार्यवाही नियमित रूप से संचालित की जाएंगी।

● वित्तीय वर्ष 2026-27 का बजट होगा प्रस्तुत

बजट सत्र के दौरान राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2026-27 का आम बजट विधानसभा के पटल पर रखेगी। इसके साथ ही विभिन्न विभागों की अनुदान मांगों, योजनाओं और विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। सरकार अपनी आर्थिक नीतियों और आगामी योजनाओं की रूपरेखा सदन के समक्ष प्रस्तुत करेगी।

● विपक्ष द्वारा मुद्दों पर जवाबदेही तय करने की तैयारी

सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा जनहित से जुड़े विषयों, प्रशासनिक निर्णयों और समसामयिक मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में सदन में तीखी बहस और व्यापक विमर्श की संभावना जताई जा रही है।

● विधानसभा सचिवालय ने शुरू की तैयारियां

बजट सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय ने संबंधित विभागों और विधायकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। विधायी प्रस्तावों, बजट दस्तावेजों और विभागीय उत्तरों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, ताकि सत्र की कार्यवाही निर्बाध रूप से संचालित हो सके।

● राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टि से अहम सत्र

यह सत्र न केवल आर्थिक निर्णयों के लिहाज से, बल्कि राजनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। विधानसभा में होने वाली चर्चाएं और निर्णय आने वाले वर्ष के प्रशासनिक कामकाज और विकास की दिशा तय करेंगे।