
Weather Update: MP में तेज ठंड लेगी विदाई, तापमान में आएगा उछाल, उत्तर भारत के राज्यों में आज से बर्फबारी
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
उत्तर भारत में आज से बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है। पहाड़ों पर बर्फ गिरने लगी है। ये सिलसिला दो तीन रुक रुक कर चलेगा, फिर निरंतर बर्फ गिरेगी। कश्मीर में घने बादल छाएंगे, बारिश की संभावना बढ़ेगी। हिमाचल में अगले सप्ताह बर्फबारी होने की संभावना है। पश्चिम से बादलों का बहाव राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली से उत्तरी राज्यों की ओर बना हुआ है।
*अगले 7 माह बर्फबारी/बारिश के*
वेदर की एक ऑनलाइन साइड के अनुसार अप्रैल से अगस्त 2026 तक लद्दाख, कश्मीर में खासकर बर्फबारी और बारिश की स्थिति बनेगी, जबकि हिमाचल में यह सिलसिला रुक रुक कर चलेगा। उत्तराखंड में जनवरी से मार्च तक कभी कभार बर्फ/ बारिश की स्थिति बनेगी लेकिन अप्रैल से अगस्त तक निरंतर बारिश बर्फबारी की संभावना रहेगी, जो सितम्बर 2026 के पहले सप्ताह तक ऐसा ही मौसम रहेगा।
दिल्ली में अगले तीन महीनों में कभी कभार बारिश होगी लेकिन जून से अगस्त तक दिल्ली कई बार बारिश से भीगेगी।
मध्य प्रदेश में कल से तापमान में 2 डिग्री उछाल आएगा। ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 5 से 7, जबलपुर में 6 से 8, भोपाल में 8 से 10 और इंदौर में 9 से 11 डिग्री हो जाएगा। याने तेज ठंड की स्थिति धीरे धीरे विदा लेने की स्थिति में आ जाएगी।
*MP में मानसून की पूर्व संभावना*
मध्य प्रदेश में प्री मानसून की शुरुआत जून 2026 के दूसरे सप्ताह से बनेगी और जुलाई से अक्तूबर के दूसरे सप्ताह तक बारिश का सिलसिला चलते रहेगा। संभावना है प्रदेश में अच्छी बारिश होगी।
*MP में गर्मी का पूर्व आकलन*
2026 में संभावना अनुसार मध्य प्रदेश में गर्मी की आहट मार्च से ही शुरू हो जाएगी और अप्रैल में इसका बढ़ता रूप महसूस किया जाने लगेगा। एक वेदर साइड की वार्षिक गणना अनुसार गर्मी का अधिकतम तापमान भोपाल में मई माह में 42 डिग्री और इंदौर में अप्रैल में ही 41, जबकि मई में 40 डिग्री तक जाने की संभावित है। लेकिन इसमें भौगोलिक परिस्थितियां बदलने से फेरबदल भी हो सकता है, इसलिए आकलन अक्षरशः सही हो, ऐसा नहीं है।




