Singers and Social Workers H : आशीर्वाद म्यूजिकल ग्रुप के बेनर तले आयोजित संगीत निशा में सिंगर तथा समाजसेवियों का सम्मान!

20 से अधिक सूर-साधकों ने बिखेरा आकर्षक आवाज का जलवा! 

97

Singers and Social Workers H : आशीर्वाद म्यूजिकल ग्रुप के बेनर तले आयोजित संगीत निशा में सिंगर तथा समाजसेवियों का सम्मान!

Ratlam : मध्य प्रदेश के रतलाम शहर के नवश्रृंगारीत गुलाब चक्कर में बुधवार को संगीत निशा का आयोजन हुआ। संगीत निशा आशीर्वाद म्यूजिकल ग्रुप के बेनर समाजसेवी एवं सिंगर अशोक पवार के निर्देशन में आयोजित की गई थी। जिसमें ख्यातनाम कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर माहौल को खुशनुमा बना दिया।

IMG 20260116 WA0198

मुख्य अतिथि आनन्द त्रिलोकचंदानी (सर्वानंद बाजार), रमेश सोनी (पत्रकार) विशेष अतिथि विजेन्द्र सिंह सिसौदिया, डॉ राजीव गुप्ता तथा महिपाल सिंह सिसौदिया थे। शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन तथा माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात भगवान श्री गणेश जी की वन्दना से संगीत निशा का शुभारंभ हुआ। पुरुष कलाकारों में दिलीप सोनी, विरेन्द्र जैन, विवेक शर्मा (रेलवे फर्स्ट क्लास सेवानिवृत्त गार्ड), सुशील दुबे, विरेन्द्र गोयल, शैलेन्द्र पंवार तथा अन्य कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुति दी। इसके साथ-साथ महिला सिंगर में श्रीमती अरुणा सोनी, परमजीत कौर, ऋतु भट्ट सहित अन्य ने अपनी उत्कृष्ट आवाज का जादू बिखेरा। संगीत निशा के संयोजक एवं सूत्रधार अशोक पवार ने गीतों के चयन और प्रस्तुतियों पर विशेष ध्यान रखते हुए आयोजन को सफल बनाने का पूरा प्रयास किया। इसके साथ ही श्रोताओं की विशेष मांग पर उन्होंने चिंगारी कोई भड़के तो सावन उसे बुझाएं गीत की प्रस्तुति देकर माहौल को खुशनुमा बना दिया। अरुणा सोनी के गीत ए हवा मेरे संग-संग चल पर श्रोता झुम उठें, गायक कलाकार विरेन्द्र जैन ने दिल हूम-हूम करें गाकर असमी गायक भूपेन हजारिका की यादें ताजा कर दी।

संगीत निशा की अगली कड़ी में आशीर्वाद म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सभी कलाकारों का दुपट्टा पहनाकर बेच प्रदान कर अभिनंदन किया गया। अन्य सम्मानित कलाकार सूरों के तार और लेपटॉप के संयोजन में समाजसेवी एवं सिंगर राकेश बोरिया का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। देवेन्द्र तोमर, कैलाश यादव, जयवंत गुप्ते, शिव त्रिलोकचन्दानी, सूरज बेरवाल, भरत लिम्बोदिया, सुनील निरंजनी, विपीन शर्मा, रीटू भट्ट, बी एल परमार, हिम्मत नेमावत, प्रशासन से अश्विन शुक्ला, कुलदीप चौहान, शुभम पांचाल, विशाल परमार, शैलेन्द्र पवार तथा अन्य मौजूद रहें। संगीत निशा का संचालन नरेंद्र त्रिवेदी तथा आभार शैलेन्द्र तिवारी ने माना!