Eye Donation : रतनलाल कुमावत का निधन परिजनों की सहमति से हुआ नेत्रदान!

102

Eye Donation : रतनलाल कुमावत का निधन परिजनों की सहमति से हुआ नेत्रदान!

Ratlam : शहर के शास्त्री नगर निवासी रतनलाल 80 पिता मायाराम कुमावत (चौधरी) का बीमारी के चलते शनिवार को निधन हो गया था। पश्चात परिजनों ने सुपुत्र राधेश्याम, मुकेश, शांता मारू, लक्ष्मी मारू, सुपोत्र आशीष और वेदांत ने नेत्रदान करने का निर्णय लिया और काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविन्द काकानी को सूचित किया गया।

जिन्होंने नेत्रम संस्था के संस्थापक हेमन्त मूणत को बताया कि मृतक के परिजनों की सहमति मिल गई है आप नेत्रदान हेतु टीम को सूचित कर दे। इस पर हेमन्त मूणत ने बड़नगर स्थित गीता भवन न्यास के ट्रस्टी एवं नेत्रदान प्रभारी डॉ. जीएल ददरवाल को सूचना दी गई। उनकी टीम के सदस्य मनीष तलाच एवं परमानंद राठौड़ ने तत्परता से पंहुचकर नेत्रदान प्रक्रिया को पूरा किया।

नेत्रदान के दौरान समाजजन, मोहनलाल मारू, राधेश्याम मारु, श्याम कुमावत, गोपाल पांचाल, हेमन्त मूणत, शलभ अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, गिरधारीलाल वर्धानी, भगवान ढलवानी सहित अनेक रिश्तेदार, मित्रगण मौजूद रहे।समाजसेवी गोविंद काकानी ने रतनलाल कुमावत के जीवन की मजदूर से लेकर ठेकेदार बनने तक एवं शास्त्री नगर मंदिर के नवीन स्वरूप में सहयोग देने की जानकारी से अवगत कराया। इसके साथ ही नेत्रदान एवं देहदान की जानकारी समाजसेवी मीनू माथुर द्वारा दी गई। काकानी शोशल वेलफेयर एवम नेत्रम संस्था द्वारा दिवंगत के परिजनों को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मान किया गया।

नेत्रम संस्था ने समाज के सभी नागरिकों से भावपूर्ण अपील करते हुए बताया कि नेत्रदान हेतु संस्था हर समय 24×7 सेवा के लिए उपलब्ध है ताकि किसी भी समय प्राप्त होने वाली सूचना पर त्वरित रूप से नेत्रदान की प्रक्रिया संपन्न कर अधिक से अधिक जरूरतमंदों को दृष्टि प्रदान की जा सकें!