IAS संतोष वर्मा के मामले में सपाक्स पार्टी ने मुख्य सचिव को ज्ञापन दिया

114

IAS संतोष वर्मा के मामले में सपाक्स पार्टी ने मुख्य सचिव को ज्ञापन दिया

भोपाल: एक बेटी के लिए अपमानजनक कथन करने के मामले में आईएएस संतोष वर्मा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने, उसे निलंबित करने एवं उसके विरुद्ध शीघ्र विभागीय कार्रवाई करने के लिए सपाक्स पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व आईएएस द्वय डॉ वीणा घाणेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं डॉ हीरालाल त्रिवेदी राष्ट्रीय संयोजक के नेतृत्व में मुख्य सचिव अनुराग जैन से मिला।

प्रतिनिधि मंडल ने मांग की कि IAS संतोष वर्मा के विरुद्ध तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए, उसे निलंबित किया जाए एवं उसे रिवर्ट करने की कार्रवाई की जाए। मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है, निर्णय भारत सरकार को करना है। प्रतिनिधि मंडल ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पदोन्नति के मामले में भी हाई कोर्ट में तत्काल राज्य शासन का पक्ष रखना का निवेदन किया ताकि वहां से शीघ्र निराकरण होकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पदोन्नति के रास्ते खुले।

प्रवक्ता सुरेश शुक्ला ने यह भी बताया कि सपाक्स पार्टी एवं सर्व समाज की ओर से दिनांक 18 जनवरी को टीटी नगर थाने के सामने एकदिवसीय अनशन भी किया जाएगा।

प्रतिनिधि मंडल में सुरेश शुक्ला महासचिव विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिलीप कुमार मिश्रा, कर्नल केसरी सिंह, एक दीक्षित, राहुल राजपूत, भूपेंद्र द्विवेदी आदि सम्मिलित थे।