
District Level Chess Competition : न्यायालय में जिला स्तरीय का शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ!
Ratlam : अभिभाषक संघ रतलाम एवं अभिभाषक शतरंज क्लब के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को जिला स्तरीय अभिभाषकगण शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ अभिभाषक संघ अध्यक्ष राकेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं सचिव चेतन केलवा व उपाध्यक्ष सुनील जैन के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
अध्यक्षता शतरंज क्लब के अध्यक्ष शाहिद खान ने की प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक मनीष जोशी ने नियमों के बारे में बताया इस प्रतियोगिता का प्रथम चरण श्रवण कुमार बोयत विरुद्ध मनीष शर्मा, ओम प्रकाश बोरसिया विरुद्ध तेज कुमार चौधरी, रतन हंस राजधानी विरुद्ध अजय जोशी, भविष्य कुमावत विरुद्ध अमृतलाल व्यास, शेख इनामुल्ला विरुद्ध योगेश अधिकारी, इकबाल कुरेशी विरुद्ध अजय भटनागर, राजे गिरीं विरुद्ध अनिल वर्मा, जुल्फिकार खान विरुद्ध विनोद शर्मा, रवि भटनागर विरुद्ध राहुल सक्सेना के बिच खेला गया।
प्रथम राउंड में मनीष शर्मा, ओम प्रकाश बोरसिया अजय जोशी, अमृतलाल व्यास, योगेश अधिकारी, इकबाल कुरेशी, अनिल वर्मा, विनोद शर्मा, राहुल सक्सेना ने विजय होकर 1 अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर शतरंज क्लब के सहसचिव देवेन्द्र सराधना प्रकाश वर्मा, राजीव ऊबी, देवेन्द्र सिंह गौर, शैलेन्द्र लश्करी, मनीष नाडकर, राहुल त्रिपाठी, राजेश शर्मा, ब्रजेश व्यास, अफरोज सहरोज, नितेश चौपड़ा, प्रकाश राव, सौरभ दशोत्तर, करण सिंह राजावत सहित बड़ी संख्या में अभिभाषक मौजूद थे। संचालन सह-सचिव विरेन्द्र कुलकर्णी ने तथा आभार उपाध्यक्ष श्रवण यादव ने माना।





