Weather Update: 48 घंटे बाद उत्तर भारत में बर्फबारी, MP के शहरों के तापमान में भिन्नता, कोहरा कई राज्यों में

104

Weather Update: 48 घंटे बाद उत्तर भारत में बर्फबारी, MP के शहरों के तापमान में भिन्नता, कोहरा कई राज्यों में

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

उत्तर भारत में पश्चिमी हवाओं संग बादलों का असर चल रहा है, जबकि अगले 36 से 60 घंटों के बीच अलग अलग हिस्सों में बर्फबारी शुरू हो जाएगी। लेह में कल रात से, श्रीनगर में 22 जनवरी से, शिमला में 23 जनवरी से बर्फ गिरने लगेगी। जबकि उत्तराखंड में बारिश के आसार 22 जनवरी से बनेंगे।

आज सुबह घने कोहरे का फिर वृहद रूप सामने आया। पंजाब के साथ राजस्थान के अनेक हिस्से, हरियाणा, यूपी के कई हिस्से, संपूर्ण दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात, आंध्र और बिहार के आंशिक हिस्से घने कोहरे की गिरफ्त में रहे।

मध्य प्रदेश के चार प्रमुख शहरों में आज अधिकतम/न्यूनतम तापमान इस प्रकार रहेगा – भोपाल 27/12, इंदौर 26/12, जबलपुर 29/9, ग्वालियर 25/8

कल ग्वालियर में न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री उछाल, जबलपुर में 2 डिग्री उछाल आएगा, जबकि इंदौर में कल, दिन – रात के तापमान में 1 डिग्री गिरावट आएगी। प्रदेश में 25 जनवरी तक तापमान में ऊंच नीच का अंतर कायम रहेगा। फिर बादल भी छाएंगे।