
भोपाल का स्कूल प्रिंसिपल बना MD ड्रग्स माफिया, इंदौर पुलिस ने पकड़ा अंतरराज्यीय नेटवर्क, रतलाम की एक युवती सहित 4 गिरफ्तार
इंदौर/भोपाल: इंदौर की कनाड़िया पुलिस ने MD ड्रग्स की अंतरराज्यीय तस्करी करने वाले एक संगठित गिरोह का बड़ा खुलासा करते हुए कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें भोपाल के सेंट माइकल स्कूल के प्रिंसिपल अबान शकील भी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग्स, लग्जरी वाहन और नेटवर्क से जुड़े सुराग बरामद किए हैं।
*मुख्य आरोपी: अबान शकील*
अबान शकील भोपाल के सेंट माइकल स्कूल के प्रिंसिपल हैं और एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीने के शौकीन बताए जा रहे हैं।
12 जनवरी 2026 को इंदौर में उन्हें 5.15 ग्राम MD ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया और उनके वाहन (लग्जरी थार) को भी जब्त किया गया।
पुलिस के अनुसार, उन्होंने MD ड्रग्स की तस्करी और सप्लाई के लिए खुद को एक अंतरराज्यीय नेटवर्क का सरगना स्थापित किया था।
*गिरोह का नेटवर्क, दो युवतियों सहित गिरफ्तार*
पूछताछ के बाद पुलिस ने वैभव उर्फ बाबा शर्मा का पता लगाया, जिसे इंदौर के डीपीएस बायपास के पास एक बिना नंबर फोर्ड इकोस्पोर्ट कार से दो युवतियों के साथ पकड़ा गया।
गिरफ्तार युवतियों की पहचान नेहा झा उर्फ रिशु (अंधेरी ईस्ट, मुंबई) और अलीशा मसीह उर्फ जैनी (रतलाम) के रूप में हुई है।
उन्हें और वैभव दोनों से एमडी ड्रग्स बरामद हुईं, और पूछताछ में पता चला कि ये दोनों युवतियां पब, बार और हाई-प्रोफाइल पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई का काम करती थीं।

*इवेंट्स और पार्टियों के नाम पर सप्लाई*
पुलिस ने बताया है कि इस गिरोह ने “इवेंट्स कंपनी” और पार्टी आयोजनों के नाम पर बड़े-बड़े कार्यक्रमों में MD ड्रग्स सप्लाई की, जहां युवकों को महंगे दामों पर नशीला पदार्थ उपलब्ध कराया जाता था।
वे युवतियों का उपयोग करते थे ताकि पुलिस की नाकाबंदी से बचा जा सके और ग्राहक उनसे आसानी से जुड़ सकें।
*ड्रग्स और जब्ती की रकम*
अबान शकील से: 5.15 ग्राम
वैभव उर्फ बाबा से: 5.10 ग्राम
नेहा झा उर्फ रिशु से: 2.50 ग्राम
अलीशा मसीह उर्फ जैनी से: 3.24 ग्राम
कुल बरामद MD ड्रग्स: 15.95 ग्राम, जिसकी अनुमानित कीमत करीब ₹32 लाख बताई जा रही है।
*NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज*
इस गंभीर मामले में कानाडिया पुलिस स्टेशन पर अपराध क्रमांक 37/2025 के तहत धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर ड्रग्स सप्लाई चेन, सोर्स और शहर के पब-क्लब संचालकों तक पहुंच का पता लगाने के लिए विस्तृत पूछताछ शुरू कर दी है।





