Kanpur Murder: 4 महीने पहले लव मैरिज की,फिर पत्नी की हत्या कर थाने में सरेंडर कर दिया, पुलिस को सुनाई पूरी कहानी

225
Kanpur Murder

Kanpur Murder: 4 महीने पहले लव मैरिज की,फिर पत्नी की हत्या कर थाने में सरेंडर कर दिया, पुलिस को सुनाई पूरी कहानी

जिस प्यार के लिए सचिन जेल गया, समाज से लड़ा और दुष्कर्म जैसे गंभीर आरोप झेलने के बाद भी श्वेता का हाथ थामा, उसी प्यार का अंत इतना खौफनाक होगा किसी ने सोचा न था. कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसे उसके चरित्र पर शक था. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति घंटों शहर में घूमता रहा और फिर खुद ही थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया.

Kanpur; जिस लड़की  के लिए सचिन ने रेप का आरोप झेला, जेल की कालकोठरी देखी और पूरी दुनिया से बगावत कर दी, उसी लड़की की ज़िद ने उसे कातिल बना दिया. दरअसल, बीती शुक्रवार की रात जब ऑटो चालक पति अचानक घर पहुंचा, तो कमरे के अंदर का नज़ारा उसकी बर्दाश्त से बाहर था.
पत्नी दो गैरों की बांहों में थी. हंगामे और पुलिस की दखल के बाद जब दोनों घर लौटे, तो लड़की के आखिरी शब्द थे, ‘मैं उन्हीं के साथ रहूंगी’ बस यही वो पल था जब सचिन का प्यार सनक में बदला और उसने अपनी ही दुनिया उजाड़ दी.
अचानक घर पहुंचा पति तो उड़ गए होश

फतेहपुर का रहने वाला सचिन सिंह भदौरिया पेशे से ऑटो चालक है. उसने 4 महीने पहले गांव की ही रहने वाली लड़की  से प्रेम विवाह किया था. सचिन ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात जब वह अचानक अपने रूमा स्थित किराए के कमरे पर पहुंचा, तो वहां का नजारा देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. सचिन का दावा है कि उसकी पत्नी कमरे में दो युवकों के साथ आपत्तिजनक हालत में थी. जब उसने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया, तो विवाद बढ़ गया और पुलिस तक मामला पहुंचा.

सचिन के मुताबिक, पुलिस ने रात में सबको समझा-बुझाकर घर भेज दिया था. लेकिन घर पहुंचते ही श्वेता और सचिन के बीच फिर से झगड़ा शुरू हो गया. सचिन का आरोप है कि श्वेता ने उसे साफ कह दिया कि वह उन्हीं लड़कों के साथ रहना चाहती है. इस बात से तिलमिलाए सचिन ने आपा खो दिया और बिस्तर पर ही श्वेता का गला घोंट दिया. हत्या के बाद उसने शव को कंबल में लपेट दिया और भागने की फिराक में सेंट्रल स्टेशन चला गया, लेकिन अंत में उसने आत्मसमर्पण का फैसला किया.

Jabalpur Accident: तेज रफ्तार कार ने हाइवे की जाली पेंट कर रहे 20 से ज्यादा मजदूरों को कुचला, 2 की मौत, 11 की हालत गंभीर