लाखों के फर्जी निवेश मामले में शासकीय शिक्षक गिरफ्तार

39

लाखों के फर्जी निवेश मामले में शासकीय शिक्षक गिरफ्तार

खरगोन: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर की गई बड़ी ठगी का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक शासकीय शिक्षक को गिरफ्तार किया है। मामले में करीब 86 लाख रुपये की धोखाधड़ी सामने आई है, जबकि पूछताछ में करोड़ों रुपये के लेनदेन के संकेत मिले हैं।

खरगोन कोतवाली थाना प्रभारी बीएल मंडलोई ने बताया कि क्षेत्र के नौ नागरिकों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि संजय सोलंकी, निवासी ग्राम कुम्हारखेड़ा, थाना गोगांवा, ने शेयर मार्केट में 15 से 20 प्रतिशत मुनाफा दिलाने का लालच देकर उनसे निवेश कराया। आरोप है कि संजय सोलंकी ने अपने साथी गुलाम मोईनउद्दीन माविया के बैंक खातों में वर्ष 2023 से दिसंबर 2024 के बीच 86 लाख रुपये जमा कराए।

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि शुरुआत में कुछ निवेशकों को आंशिक मुनाफा देकर भरोसा जीता गया, लेकिन बाद में न तो मुनाफा मिला और न ही मूलधन वापस किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक खरगोन रवींद्र वर्मा के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू की।

जांच में यह तथ्य सामने आया कि कुल 86 लाख रुपये की अफरा-तफरी की गई है। इस पर थाना कोतवाली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना की गई। विवेचना के दौरान यह भी पता चला कि मुख्य आरोपी गुलाम मोईनउद्दीन, निवासी रायगढ़ (महाराष्ट्र), पूर्व में भी इसी तरह की फर्जी निवेश योजनाओं में संलिप्त रहा है और वर्तमान में जिला जेल इंदौर में निरुद्ध है। न्यायालयीन आदेश के तहत उसकी फॉर्मल गिरफ्तारी की गई है।

वहीं दूसरे आरोपी संजय सोलंकी (उम्र 41 वर्ष), जो शासकीय माध्यमिक शाला पिपरखेड़ा में शिक्षक के पद पर पदस्थ है, को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसका पुलिस रिमांड लिया गया है।

प्राथमिक पूछताछ में संजय सोलंकी ने खुलासा किया कि उसके माध्यम से करीब 120 लोग इस फर्जी निवेश योजना से जुड़े थे और लगभग सात करोड़ रुपये गुलाम मोईनउद्दीन के बैंक खातों में जमा कराए गए। पुलिस अब अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि मामले में आगे और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।