भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार डॉक्टरों पर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे डॉक्टरों की सूची तैयार की है जिन्होंने सरकार के आदेश के बावजूद ना तो गांव में ड्यूटी ज्वाइन की है और ना ही बांड की राशि जमा की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य सरकार मध्यप्रदेश में 1118 डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की तैयारी कर रही है। यह वे डॉक्टर हैं जिन्होंने गांव में ड्यूटी करने से मना कर दिया और बांड की राशि भी आज तक जमा नहीं की है।
राज्य सरकार के सख्त रवैये को देखते हुए डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है।