
Dragon swing: मेले में झूले का मजा बना सजा: ड्रैगन झूला टूटा , 14 विद्यार्थी घायल
▪️कमलेश नाहर
JHABUA: झाबुआ में उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित मेले के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मेले में लगा ड्रैगन झूला चलते समय अचानक टूट गया, जिससे झूले पर सवार 14 स्कूली विद्यार्थी घायल हो गए। हादसे के बाद मेला स्थल पर अफरातफरी मच गई और मौके पर मौजूद लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
▪️हादसे के बाद मेला स्थल पर मची अफरा-तफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार झूला पूरी रफ्तार में था, तभी उसका एक हिस्सा अचानक टूट गया। संतुलन बिगड़ने से बच्चे नीचे गिर पड़े। घटना के तुरंत बाद मेला परिसर में चीख-पुकार मच गई। आयोजन स्थल पर मौजूद लोगों ने तत्काल प्रशासन को सूचना दी।

▪️घायल बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया
घटना की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायल विद्यार्थियों को जिला चिकित्सालय झाबुआ लाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों की टीम द्वारा बच्चों का उपचार किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में सभी बच्चों की स्थिति स्थिर बताई गई है।
▪️कलेक्टर और एसपी पहुंचे अस्पताल
हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टर नेहा मीना, पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। कलेक्टर ने भर्ती बच्चों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और परिजनों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
▪️इलाज में कोई लापरवाही नहीं हो
कलेक्टर ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि बच्चों के उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और सभी घायलों को समुचित एवं सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एस बघेल को व्यक्तिगत रूप से उपचार की निगरानी करने के निर्देश दिए गए।
▪️मजिस्ट्रियल जांच दल गठित
हादसे की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर ने तत्काल मजिस्ट्रियल जांच दल गठित करने के आदेश जारी किए हैं। जांच दल में अपर कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन यंत्री मध्यप्रदेश विद्युत मंडल एवं परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण को शामिल किया गया है। यह दल घटना के कारणों की विस्तृत जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगा।
▪️दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
मीडिया से चर्चा करते हुए कलेक्टर नेहा मीना ने स्पष्ट कहा कि इस हादसे में जो भी व्यक्ति या संस्था दोषी पाई जाएगी, उसके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। यह पूछे जाने पर कि स्कूल समय में बच्चे मेले में कैसे पहुंचे और क्या संबंधित जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी, कलेक्टर ने कहा कि पूरे मामले की विवेचना की जा रही है और जांच के बाद उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
▪️प्रशासन की प्राथमिकता बच्चों का स्वास्थ्य
कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता घायल बच्चों का स्वास्थ्य है। प्रशासन का पूरा फोकस यह सुनिश्चित करने पर है कि सभी बच्चे शीघ्र स्वस्थ होकर सुरक्षित अपने घर लौट सकें। प्रशासनिक और कानूनी प्रक्रियाएं समानांतर रूप से आगे बढ़ाई जाएंगी।
▪️स्वास्थ्य स्थिति स्थिर
सीएमएचओ झाबुआ ने जानकारी दी कि सांदीपनि विद्यालय के कुल 14 छात्र-छात्राएं जिला अस्पताल में उपचार हेतु लाए गए हैं, जिनमें 13 छात्राएं और 1 छात्र शामिल है। सभी घायलों की स्थिति स्थिर है और उनके वाइटल्स सामान्य हैं। बच्चों के परिजनों को भी सूचना दी जा रही है।





