
Another Administrative Surgery is in Offing: IAS अधिकारियों की एक और तबादला सूची है तैयार, CM के विदेश से लौटते ही जारी हो सकते हैं आदेश
आबकारी, स्कूल शिक्षा, टीएंडसीपी में होगा बदलाव, SIR के बाद हटेंगे कलेक्टर
भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दावोस जाने से पहले 26 आईएएस अफसरों की प्रशासनिक सर्जरी की है। इस सूची में सरकार ने एसीएस, पीएस के बजाय सचिवों पर भरोसा जताया है। वरिष्ठ सचिव स्तर के कई अफसरों को स्वतंत्र प्रभार दिए गए है। वहीं एक और तबादला सूची तैयार है जिसमें आबकारी, स्कूल शिक्षा और टीएंड सीपी के अफसरों को बदला जाएगा। वहीं एसआईआर का काम पूरा होंने के बाद कलेक्टरों की तबादला सूची भी जारी की जाएगी।
मंत्रालय में एक से अधिक विभागों की जिम्मेदारी अतिरिक्त प्रभार के रुप में देख रहे अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिवों का वर्कलोड कम करने अब उनके स्थान पर वरिष्ठ सचिव स्तर के अधिकारियों को कई बड़े महकमों की जिम्मेदारी स्वतंत्र रुप से सौपी गई है। इस प्रशासनिक सर्जरी के बाद एक और तबादला सूची तैयार है जो सीएम के वापस लौटने के बाद जारी हो सकती है। जो दूसरी सूची आने वाली है उसमें पंद्रह से बीस अफसरों को बदला जाएगा। इस सूची में आबकारी विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, नगरीय विकास और आवास और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग में जमे अफसरों को बदला जाएगा। वहीं वर्तमान में मतदाता सूची के लिए चल रहे एसआईआर का काम पूरा होंने के बाद कलेक्टरों की तबादला सूची जारी की जाएगी जिसमें आठ से दस जिलों के कलेक्टरों को बदला जाएगा।





