
भोपाल में सड़क हादसों से एक साल में गई 214 लोगों की जान, ओवर स्पीडिंग के कारण हुए ये हादसे
भोपाल: राजधानी में पुलिस और यातायात विभाग के तमाम प्रयासों के बाद ही सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है। शहर में सड़क हादसों में बीते साल यानी 2025 में करीब 214 लोगों की जान गई है। साल 2025 में कुल 2867 कुल हादसे हुए, जिसमें 214 लोगों की जान गई और 2163 लोग घायल हुए। इसमें सबसे ज्यादा मिसरोद थाना इलाके में करीब 26 लोगों की जान गई है, जबकि यहां पर अब बीआरटीएस कॉरिडोर भी हटा दिया गया है। फिर भी इस रोड पर हादसे कम नहीं हो रहे हैं।
यातायात पुलिस के अनुसार सड़क हादसों के पीछे सबसे बड़ा कारण ओवर स्पीडिंग है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस की टीम एक्सीडेंट के कारणों को जानकर इस संबंध में समीक्षा कर रही है, ताकि सड़क हादसों को रोका जा सके। मिसरोद थाना इलाके के बाद नंबर दो पर कोहेफिजा थाना क्षेत्र में 21 मौतें और नंबर तीन पर कोलार थाना इलाके में करीब 18 लोगों की जान सड़क हादसों में गई है। ऐसे में अब शहर में सड़क हादसों में मौतें रोकने पर फोकस किया जा रहा है।
*शराब पीकर वाहन चलाना और ब्लैक स्पॉट बने हादसों का कारण*
सड़क हादसों में हुई मौतों के बाद पुलिस और यातायात पुलिस की टीम ने जो समीक्षा की है, उसमें निकलकर सामने आया है कि ओवर स्पीडिंग में सबसे बड़ा कारण शराब पीकर वाहन चलाना है। लोग नशे में तेज रफ्तार में वाहन चलाते हैं। साथ ही, शहर की तमाम सड़कों में ब्लैक स्पॉट भी इसके कारण हैं। ऐसे में ब्लैक स्पॉट हो कम करने के लिए काम किया जा रहा है, कई जगह पर ब्लैक स्पॉट की टर्निंग को लेकर वर्क आर्डर भी हो चुके हैं। इसमें 1250, तरुण पुस्कर और गोविंदपुरा की टर्निंग पर काम किया जा रहा है।
अंधेरी सड़कें और चौड़ी सड़कें भी एक्सीडेंट के लिए जिम्मेदार
यातायात पुलिस की टीम की समीक्षा में सामने आया है कि शहर की तमाम सड़कों पर अंधेरा या कम रोशनी होने के कारण भी एक्सीडेंट हो रहे हैं। अंधेरे में वाहन चलाना लोगों के लिए भ्रम की स्थिति पैदा करता है। ऐसे में शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर पर्याप्त उजाला करना भी जिम्मेदार एजेंसियों की महत्ती जिम्मेदारी है। वहीं, बीते दो-तीन सालों में शहर के अंदर सिक्सलेन और फोरलेन सड़क निर्माण होने के कारण यहां पर वाहन चालक तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं, जो हादसों का कारण बनता है।
*पांच सालों में सड़क हादसों का तुलनात्मक आंकड़ा*
वर्ष कुल हादसे घायल मौतें
2025 2867 2163 214
2024 2900 2323 235
2023 2906 2186 196
2022 2788 2151 205
2021 2186 1758 145
वर्ष 2025 में थाना क्षेत्रवार सड़क हादसे
थाना हादसे मौतें घायल
मिसरोद 183 26 123
कोहेफिजा 199 21 152
कोलार 149 18 141
छोला मंदिर 105 15 72
टीटी नगर 146 14 111
कांग्रेस की मांग एक दिन में 15 फार्म से ज्यादा स्वीकृत नहीं किए जाएं





